ETV Bharat / bharat

एमपी में धनकुबेरों का जमावड़ा, छप्पर फाड़ पैसों की हो रही बारिश, कई लाख करोड़ का निवेश - LAKHS CRORES INVESTMENT IN MP

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देसी-विदेशी उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा. एमपी में हजारों करोड़ का निवेश आया.

LAKHS CRORES INVESTMENT IN MP
एमपी में आया कई लाख करोड़ का निवेश (Mohan Yadav X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 5:20 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 5:31 PM IST

भोपाल (शिफाली पांडे): ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए देश और दुनिया के नामी उद्योपतियों और नामचीन कंपनियों ने मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है. खास तौर पर पावर एनर्जी सेक्टर फूड प्रोसेसिंग और माइनिंग सेक्टर में बड़ा निवेश आने की संभावना है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज ने कहा कि "मालनपुर में हमने 4 सौ 50 करोड़ का पहले ही निवेश किया हुआ है. अब इसे आगे भी एक्सपेंशन का प्लान है." वहीं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "पतंजलि की मध्यप्रदेश में 5 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की योजना बना रही है."

गोदरेज ग्रुप का एमपी में इन्वेस्टमेंट एक्सपेशन प्लान

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट की अपार संभावनाएं हैं. यहां लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है. निवेश के लिए बेहतर माहौल बना है. उन्होंने कहा कि गोदरेज समूह मालनपुर में पहले ही चार सौ पचास करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर चुका है. अब इसका आगे एक्सपेंशन करेंगे."

गोदरेज ग्रुप और अवादा इंडस्ट्री के चेयरमैन से ईटीवी भारत की बात (ETV Bharat)

पतंजलि करेगा 5 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि "मध्य प्रदेश में पतंजलि बहुत काम कर रहा है. विशेष कर किसानों के लिए हम बहुत काम कर रहे हैं. जड़ी बूटियों के लिए हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5 लाख टन से ज्यादा सोया हम यहां से खरीद चुके हैं. इसी तरह से 1 लाख टन से ज्यादा गेंहू परचेज करते हैं. फूड प्रोसेस के लिए भी पतंजलि बड़ा इन्वेस्टमेंट करने वाला है. 5 हजार करोड़ से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट की योजनाएं है. यहां संसाधन भी है और जनभावना व जनशक्ति भी है. नए आयाम गढ़े जा सकते हैं. पतंजलि एग्रीकल्चर हर्बल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं."

बुंदेलखंड चंबल में 50 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी अवादा

अवादा इंडस्ट्री के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि "अवादा 50 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी. उन्होंने कहा कि हम एमपी के बहुत पुराने इन्वेस्टर्स हैं. इसके पहले हमने मालवा में इन्वेस्ट किया था. इस बार हम बुदंलखंड और चंबल, भिंड और मुरैना के इलाके में प्रोजेक्ट ला रहे हैं. वहां पर शक्तिपीठ है, हम लोगों को लगा बैरल लैण्ड चाहिए है और सोलर के लिए ये जमीन बहुत अच्छी होती है."

जर्मन कंपनी और युवा उद्योगपतियों से ईटीवी भारत की बात (ETV Bharat)

उज्जैन में आएगा पोलेंड और भारत के तीन दोस्तों का प्रोजेक्ट

पोलैंड और भारत के तीन दोस्तों ने डेयरी और फूड प्रोसेसिंग का प्रोजेक्ट उज्जैन में लाने की तैयारी की है. इस प्रोजेक्ट के प्रमुख आकाश ने बताया कि "वे अपने दोस्त येन के साथ ये काम शुरू कर रहे हैं. येन पोलेण्ड के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमें अभी कुल छह महीने का वक्त हुआ है. मध्य प्रदेश का इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट बढ़े और पोलैंड और उज्जैन की कनेक्टिविटी बनेगी." येन ने बताया कि उनके लिए ये एक इमोशनल प्रोजेक्ट है. जिसे उनका दोस्त आकाश लीड कर रहा है."

Mohan Yadav Talk with industrialists
उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करते सीएम (ETV Bharat)

देश दुनिया के उद्योगपतियों के साथ सीएम का वन टू वन

सीएम डॉ मोहन यादव उद्घाटन सत्र के बाद देश-दुनिया के प्रमुख उद्योपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज, पतंजलि आयुर्वेद के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण, अरविंद मिल्स के वाइस चेयरमैन कुलीन लाल भाई, टोरेंट पावर के डायरेक्टर जिगिश मेहता, एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह के साथ वन टू वन चर्चा की.

समिट में 67 उद्योपतियों से मोहन यादव की चर्चा होनी है. भारत के साथ रूस, इटली, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, मोल्दोवा, जिंबॉब्वे, उज़्बेकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा, थाईलैंड, मलेशिया और कनाडा समेत कई विदेशी देशों के उद्योपतियों के साथ निवेश को लेकर भी चर्चा होगी.

भोपाल (शिफाली पांडे): ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए देश और दुनिया के नामी उद्योपतियों और नामचीन कंपनियों ने मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है. खास तौर पर पावर एनर्जी सेक्टर फूड प्रोसेसिंग और माइनिंग सेक्टर में बड़ा निवेश आने की संभावना है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज ने कहा कि "मालनपुर में हमने 4 सौ 50 करोड़ का पहले ही निवेश किया हुआ है. अब इसे आगे भी एक्सपेंशन का प्लान है." वहीं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "पतंजलि की मध्यप्रदेश में 5 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की योजना बना रही है."

गोदरेज ग्रुप का एमपी में इन्वेस्टमेंट एक्सपेशन प्लान

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट की अपार संभावनाएं हैं. यहां लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है. निवेश के लिए बेहतर माहौल बना है. उन्होंने कहा कि गोदरेज समूह मालनपुर में पहले ही चार सौ पचास करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर चुका है. अब इसका आगे एक्सपेंशन करेंगे."

गोदरेज ग्रुप और अवादा इंडस्ट्री के चेयरमैन से ईटीवी भारत की बात (ETV Bharat)

पतंजलि करेगा 5 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि "मध्य प्रदेश में पतंजलि बहुत काम कर रहा है. विशेष कर किसानों के लिए हम बहुत काम कर रहे हैं. जड़ी बूटियों के लिए हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5 लाख टन से ज्यादा सोया हम यहां से खरीद चुके हैं. इसी तरह से 1 लाख टन से ज्यादा गेंहू परचेज करते हैं. फूड प्रोसेस के लिए भी पतंजलि बड़ा इन्वेस्टमेंट करने वाला है. 5 हजार करोड़ से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट की योजनाएं है. यहां संसाधन भी है और जनभावना व जनशक्ति भी है. नए आयाम गढ़े जा सकते हैं. पतंजलि एग्रीकल्चर हर्बल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं."

बुंदेलखंड चंबल में 50 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी अवादा

अवादा इंडस्ट्री के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि "अवादा 50 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी. उन्होंने कहा कि हम एमपी के बहुत पुराने इन्वेस्टर्स हैं. इसके पहले हमने मालवा में इन्वेस्ट किया था. इस बार हम बुदंलखंड और चंबल, भिंड और मुरैना के इलाके में प्रोजेक्ट ला रहे हैं. वहां पर शक्तिपीठ है, हम लोगों को लगा बैरल लैण्ड चाहिए है और सोलर के लिए ये जमीन बहुत अच्छी होती है."

जर्मन कंपनी और युवा उद्योगपतियों से ईटीवी भारत की बात (ETV Bharat)

उज्जैन में आएगा पोलेंड और भारत के तीन दोस्तों का प्रोजेक्ट

पोलैंड और भारत के तीन दोस्तों ने डेयरी और फूड प्रोसेसिंग का प्रोजेक्ट उज्जैन में लाने की तैयारी की है. इस प्रोजेक्ट के प्रमुख आकाश ने बताया कि "वे अपने दोस्त येन के साथ ये काम शुरू कर रहे हैं. येन पोलेण्ड के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमें अभी कुल छह महीने का वक्त हुआ है. मध्य प्रदेश का इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट बढ़े और पोलैंड और उज्जैन की कनेक्टिविटी बनेगी." येन ने बताया कि उनके लिए ये एक इमोशनल प्रोजेक्ट है. जिसे उनका दोस्त आकाश लीड कर रहा है."

Mohan Yadav Talk with industrialists
उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करते सीएम (ETV Bharat)

देश दुनिया के उद्योगपतियों के साथ सीएम का वन टू वन

सीएम डॉ मोहन यादव उद्घाटन सत्र के बाद देश-दुनिया के प्रमुख उद्योपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज, पतंजलि आयुर्वेद के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण, अरविंद मिल्स के वाइस चेयरमैन कुलीन लाल भाई, टोरेंट पावर के डायरेक्टर जिगिश मेहता, एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह के साथ वन टू वन चर्चा की.

समिट में 67 उद्योपतियों से मोहन यादव की चर्चा होनी है. भारत के साथ रूस, इटली, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, मोल्दोवा, जिंबॉब्वे, उज़्बेकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा, थाईलैंड, मलेशिया और कनाडा समेत कई विदेशी देशों के उद्योपतियों के साथ निवेश को लेकर भी चर्चा होगी.

Last Updated : Feb 24, 2025, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.