बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर शाहपुर तहसील में स्थित एक स्कूल में शिक्षक के अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया है. जहां कक्षा 1 से 5 तक के इस स्कूल में लगभग 38 बच्चों का नामांकन है. इसमें 2 शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन आरोप है कि शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल नहीं आते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी-कभी दिन के 12 बजे तक क्लास रूम में ताला लगा रहता है.
ऐसे शिक्षकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
मोहद गांव में प्राथमिक शाला पिपरीवाला स्कूल है, जहां शिक्षकों के निर्धारित समय पर स्कूल नहीं पहुंचने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने इसपर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों की निगरानी के लिए जन शिक्षक नियुक्त किए गए हैं. उनके द्वारा समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है. लेकिन स्कूल में शिक्षक के निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने का मामला सामने आया है. इसकी जांच संबंधित अधिकारियों से कराई जाएगी.
- 23 फरवरी से बदली रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज आ रहे GIS में
- दिव्यांग ने डायपर में कर दिया पेशाब, स्कूल ने उठाया ऐसा कदम, जनसुनवाई में पहुंचे परिजन
पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने कहा, "प्राथमिक शाला पिपरीवाला मोहद में दो शिक्षक कार्यरत हैं. हालांकि शिकायत आई है कि स्कूल में शिक्षक नहीं आते हैं. इसकी जांच बीआरसी से कराई जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को समय सीमा बैठक में नवागत कलेक्टर हर्ष सिंह ने समस्त स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिये हैं. शिक्षा विभाग निरीक्षण में जुट गया है. निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां मिलेंगी वहां उचित कार्रवाई की जाएगी."