ETV Bharat / state

मंडला में 55 लाख कीमत की शराब पर चला रोलर, अवैध शराब धंधे पर प्रशासन की नजर - MANDLA ROLLER RUN ON ILLEGAL LIQUOR

मंडला प्रशासन ने जब्त किए अवैध शराब पर रोलर चलाकर नष्ट किया. बताया अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाया जाएगा.

MANDLA ROLLER RUN ON ILLEGAL LIQUOR
मंडला में 55 लाख की कीमत की शराब पर चला रोलर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 10:38 PM IST

मंडला: अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मंडला जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने सोमवार को जब्त किए गए अवैध शराब की नष्टीकरण कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के मनोबल पर चोट होगा और अवैध शराब धंधे पर रोक लगेगा. प्रशासन ने बताया कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

55 लाख कीमत की अवैध शराब किया नष्ट

अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है. इस बीच सोमवार को लगभग 55 लाख कीमत की अवैध शराब को जिला प्रशासन की देखरेख में रोड रोलर से नष्ट किया गया. पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि "ये 5 थानों द्वारा 2017, 2018 और 2019 के दौरान की गई कार्रवाई में जब्त की गई शराब है. जिसे होली से पहले नष्ट किया गया है. ताकि लोगों में संदेश जाए कि इस तरह के शराब बिक्री पर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के द्वार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

55 लाख कीमत की अवैध शराब किया गया नष्ट (ETV Bharat)

'आगे भी जारी रहेगा कार्रवाई'

ये कार्रवाई उन स्थानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए की गई जहां अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा था. प्रशासन ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई शिकायतों के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया था. वहीं, इस अभियान में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शराब के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके और समाज में स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके.

मंडला: अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मंडला जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने सोमवार को जब्त किए गए अवैध शराब की नष्टीकरण कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के मनोबल पर चोट होगा और अवैध शराब धंधे पर रोक लगेगा. प्रशासन ने बताया कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

55 लाख कीमत की अवैध शराब किया नष्ट

अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है. इस बीच सोमवार को लगभग 55 लाख कीमत की अवैध शराब को जिला प्रशासन की देखरेख में रोड रोलर से नष्ट किया गया. पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि "ये 5 थानों द्वारा 2017, 2018 और 2019 के दौरान की गई कार्रवाई में जब्त की गई शराब है. जिसे होली से पहले नष्ट किया गया है. ताकि लोगों में संदेश जाए कि इस तरह के शराब बिक्री पर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के द्वार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

55 लाख कीमत की अवैध शराब किया गया नष्ट (ETV Bharat)

'आगे भी जारी रहेगा कार्रवाई'

ये कार्रवाई उन स्थानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए की गई जहां अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा था. प्रशासन ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई शिकायतों के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया था. वहीं, इस अभियान में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शराब के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके और समाज में स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.