मंडला: अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मंडला जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने सोमवार को जब्त किए गए अवैध शराब की नष्टीकरण कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के मनोबल पर चोट होगा और अवैध शराब धंधे पर रोक लगेगा. प्रशासन ने बताया कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
55 लाख कीमत की अवैध शराब किया नष्ट
अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है. इस बीच सोमवार को लगभग 55 लाख कीमत की अवैध शराब को जिला प्रशासन की देखरेख में रोड रोलर से नष्ट किया गया. पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि "ये 5 थानों द्वारा 2017, 2018 और 2019 के दौरान की गई कार्रवाई में जब्त की गई शराब है. जिसे होली से पहले नष्ट किया गया है. ताकि लोगों में संदेश जाए कि इस तरह के शराब बिक्री पर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के द्वार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
- आबकारी विभाग ने नष्ट की डेढ़ करोड़ की शराब, बोतलों पर बुलडोजर चढ़ाकर किया चकनाचूर, देखें Video
- 1 करोड़ की 20 हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर, कलेक्टर की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
'आगे भी जारी रहेगा कार्रवाई'
ये कार्रवाई उन स्थानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए की गई जहां अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा था. प्रशासन ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई शिकायतों के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया था. वहीं, इस अभियान में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शराब के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके और समाज में स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके.