हैदराबाद: स्वदेशी SUV निर्माता Mahindra & Mahindra ने अपनी लोकप्रिय SUV Mahindra Scorpio N का Carbon Edition बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. नया Carbon Edition खास तौर पर Scorpio N के Z8 और Z8L टॉप मॉडल पर आधारित है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर हिस्से में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है.
Mahindra Scorpio N Carbon Edition का एक्सटीरियर
नए Scorpio N Carbon Edition में बॉडी के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल कम किया गया है. उदाहरण के लिए, क्रोम डोर हैंडल और विंडो साइड मोल्डिंग को ब्लैक-आउट फिनिश दिया गया है. इसके अलावा 17-इंच के अलॉय व्हील और रूफ रेल भी इसी तरह की डार्क थीम के साथ आते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि कार्बन एडिशन को सिर्फ़ स्टील्थ ब्लैक पेंट में पेश किया गया है.
Mahindra Scorpio N Carbon Edition का इंटीरियर
Carbon Edition के अंदर, डैशबोर्ड और लेदरेट सीटों के साथ समान पिच-ब्लैक दर्शन का पालन किया गया है. इसके अलावा, इस एडिशन के हिस्से के रूप में रूफ लाइनर और डोर ट्रिम्स को ब्लैक कर दिया गया है. इस लेटेस्ट एडिशन को केवल सात सीट्स कंफिगरेशन में खरीदा सकता है. फीचर्स के मामले में इस एडिशन में 8-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, कई ड्राइव मोड, डुअल-ज़ोन एसी, 12 स्पीकर और छह एयरबैग मिलते हैं.
Mahindra Scorpio N Carbon Edition का पावरट्रेन
स्पेशल एडिशन Scorpio N में मौजूदा 2-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलता है, जो 203hp की पावर प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें 2.2-लीटर का डीजल भी मिलता है, जो 175hp की पावर देता है. इन दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. हालांकि, फोर-व्हील ड्राइव (4WD) को केवल डीजल पावरट्रेन के साथ ही पेश किया जाता है.
2025 Mahindra Scorpio N Carbon Edition की कीमत
Scorpio N Carbon Edition को दो ट्रिम्स Z8 और Z8L में पेश किया गया है, और यह इनके स्टैंडर्ड मॉडल से 20,000 रुपये ज्यादा कीमत पर उतारे गए हैं. ऐसे में जहां इसकी कीमत 19.19 लाख रुपये से 24.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इनमें मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं.
Tata Harrier से इसकी तुलना करें तो Harrier के मिड-स्पेक Pure+ S का डार्क एडिशन 19.14 लाख रुपये में आता है और रेंज-टॉपिंग Fearless+ की कीमत 26.24 लाख रुपये है. ऐसे में Mahindra Scorpio N Carbon Edition की कीमत दोनों तरफ़ से आक्रामक है और इसमें 4WD का भी विकल्प मिलता है. वहीं Harrier का हाल ही में लॉन्च Stealth Edition केवल Fearless+ ट्रिम में बेचा जाता है.