दुबई: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में शानदार गेंदबाजी की. क्योंकि मोहम्मद शमी पहले ओवर के बाद टखने की समस्या के कारण मैदान से बाहर चले गए थे और उसके बाद हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली, जिसको उन्होंने अच्छे से निभाया.
हार्दिक ने 8 ओवर में 2 विकेट झटके
हार्दिक ने 8 ओवर में 31 रन खर्च करके 2 बल्लेबाजों को आउट किया. हार्दिक ने पहले बाबर आजम को स्टंप के पीछे कैच कराया, इसके बाद सऊद शकील को शॉर्ट गेंद के जरिए डीप मिड-विकेट की ओर अक्षर को हाथों कैच कराया. जिसके साथ वह आईसीसी वनडे इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श और भारत के आशीष नेहरा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए.
आईसीसी वनडे इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
इस मैच से पहले हार्दिक ने आईसीसी वनडे इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों में सात विकेट लिए थे. लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने खाते में दो और विकेट जोड़े, जिसके बाद वो पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों में 26.6 के स्ट्राइक रेट से नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वॉल्श ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में 11.33 की औसत और 20 के स्ट्राइक रेट से नौ विकेट लिए हैं जबकि नेहरा ने 26.6 के स्ट्राइक रेट से नौ विकेट लिए हैं.
Milestone Unlocked 🔓
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
2⃣0⃣0⃣ international wickets and counting for Hardik Pandya 😎
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @hardikpandya7 pic.twitter.com/oxefs3BxrA
हार्दिक पांड्या ने 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे
इसके अलावा हार्दिक पांड्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन और 200 विकेट का डबल बनाकर भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए. यह कारनामा करने वाले वो केवल छठे भारतीय क्रिकेटर हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन शामिल हैं.
4000 रन और 200 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर
- सचिन तेंदुलकर – 34357 रन और 201 विकेट
- कपिल देव – 9031 रन और 687 विकेट
- रवि शास्त्री – 6938 रन और 280 विकेट
- रविंद्र जडेजा – 6664 रन और 604 विकेट
- रवि अश्विन – 4394 रन और 765 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 4149 रन और 200 विकेट