ETV Bharat / bharat

व्रत त्योहार में बर्तन का झंझट खत्म, फरियाली और चावल से बने कप में पीएं चाय फिर खा जाएं - RATLAM CHAI PIYO CUP KHAO

रतलाम में आप चाय पीने के बाद कप भी खा सकते हैं, यहां कप को फेंका नहीं बल्कि खाया जाता है. फलाहारी लोग भी इस कप को खाते हैं. पढ़िए इस अनोखे कप की क्या है कहानी और कैसे बना खाने वाला कप.

RATLAM CHAI PIYO CUP KHAO
रतलाम में चाय पीने के बाद खा लिया जाता है कप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 10:45 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 11:07 AM IST

रतलाम (दिव्यराज सिंह राठौर) : किसी चाय की दुकान पर आपसे कहा जाए कि चाय पीजिए और कप खा जाइएगा, तो आपका रिएक्शन चौंकाने वाला होगा, लेकिन रतलाम की एक चाय की दुकान पर आप चाय पी भी सकते हैं और कप को खा भी सकते हैं. जी हां रतलाम के एक युवा चाय वाले संस्कार जैन ने यूट्यूब पर देख कर डिस्पोजल कप का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया. वह चावल के आटे से बने कप में लोगों को चाय परोस रहा है. जहां लोग चाय की चुस्की के लुत्फ के साथ कप को खा कर चाय- बिस्किट जैसा टेस्ट ले रहे हैं. संस्कार के इस आईडिया को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और लोग इस खास कप में चाय पीने और खाने पहुंच रहे हैं.

बंद हुए डिस्पोजल तो आया आइडिया

दरअसल, स्वच्छता अभियान 2025 की तैयारी में जुटे रतलाम नगर निगम ने चाय, नाश्ता एवं खाने-पीने की दुकानों पर डिस्पोजल और प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इसके लिए जागरूकता के साथ ही चालानी कार्रवाई भी नगर निगम द्वारा की जा रही है. इसके बाद अधिकांश दुकानों पर कप प्लेट व कांच की गिलासों की वापसी हो चुकी है, लेकिन युवा संस्कार जैन ने कुछ अलग करने का सोचा और चावल से बने गिलास के प्रयोग के बारे में जानकारी ली.

रतलाम में चाने पीने के बाद खाइये कप (ETV Bharat)

यह कप स्वाद में आइस्क्रीम के कोन की तरह ही लगते हैं. संस्कार ने मेरठ से यह विशेष खाने योग्य कप मनवाएं और खाने वाले कप में लोगों को चाय पिलाना शुरू कर दिया.

Cup Made From Rice
चावल के आटे से बन कप (ETV Bharat)

20 रुपए में चाय बिस्कुट जैसा आनंद

संस्कार जैन ने बताया कि "आमतौर पर लोग चाय बिस्किट के स्वाद का लुत्फ तो लेते ही हैं. 20 रुपए में वह चाय बिस्किट, टोस्ट या खारी के कॉम्बिनेशन की तरह ही चाय की चुस्की और कप के स्वाद का आनंद ले सकते हैं. इसमें शुगर भी नहीं होती है. जिसकी वजह से ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं."

RATLAM SANSKAR JAIN UNIQUE TEA CUPS
रतलाम में चाय की अनोखी दुकान (ETV Bharat)

उपवास है तो फलहारी कप भी रहेगा मौजूद

संस्कार ने अपनी दुकान पर लिखा है कि चाय पीजिए और कप खाइए. इसे देख कर लोग चाय पीने पहुंचते हैं. हालांकि कई लोगों ने उपवास होने पर चावल के आटे से बने इन कप में चाय पीने से इनकार कर दिया. इसके लिए भी संस्कार ने नई व्यवस्था जोड़ ली है. राजगिर के आटे से फलाहारी कप बनवाने की तैयारी भी संस्कार ने कर ली है. इसके अतिरिक्त मांगे जाने पर कुल्हड़ एवं कप प्लेट में भी यहां चाय पिलाई जाती है.

RATLAM DRINK TEA AND EAT CUP
चीने पीने के बाद कप खाते लोग (ETV Bharat)

स्वच्छता अभियान में भी कर रहे सहयोग

रतलाम नगर निगम के स्वच्छता अभियान में भी संस्कार जैन अपने अनोखे जुगाड़ से सहयोग कर रहे है. अब इस चाय की दुकान से न के बराबर कचरा ही निकल रहा है, क्योंकि चाय पीने के बाद ग्राहक बड़े चाव से कप को खा जाते हैं. जिससे एक पंथ दो काज हो रहे हैं. एक तरफ जहां डिस्पोजल का कचरा नहीं करके स्वच्छता अभियान में मदद की जा रही है तो वहीं, कप प्लेट एवं गिलास धोने में वेस्ट होने वाले पानी की भी बचत हो रही है.

बहरहाल संस्कार जैन के इस जुगाड़ को अन्य दुकानदार भी अपनाने लगे हैं. वहीं,यदि आप भी चाय की चुस्की और कप को खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो रतलाम आकर कार्यालय के बाहर चाय की इस खास दुकान पर पहुंच जाइए.

रतलाम (दिव्यराज सिंह राठौर) : किसी चाय की दुकान पर आपसे कहा जाए कि चाय पीजिए और कप खा जाइएगा, तो आपका रिएक्शन चौंकाने वाला होगा, लेकिन रतलाम की एक चाय की दुकान पर आप चाय पी भी सकते हैं और कप को खा भी सकते हैं. जी हां रतलाम के एक युवा चाय वाले संस्कार जैन ने यूट्यूब पर देख कर डिस्पोजल कप का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया. वह चावल के आटे से बने कप में लोगों को चाय परोस रहा है. जहां लोग चाय की चुस्की के लुत्फ के साथ कप को खा कर चाय- बिस्किट जैसा टेस्ट ले रहे हैं. संस्कार के इस आईडिया को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और लोग इस खास कप में चाय पीने और खाने पहुंच रहे हैं.

बंद हुए डिस्पोजल तो आया आइडिया

दरअसल, स्वच्छता अभियान 2025 की तैयारी में जुटे रतलाम नगर निगम ने चाय, नाश्ता एवं खाने-पीने की दुकानों पर डिस्पोजल और प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इसके लिए जागरूकता के साथ ही चालानी कार्रवाई भी नगर निगम द्वारा की जा रही है. इसके बाद अधिकांश दुकानों पर कप प्लेट व कांच की गिलासों की वापसी हो चुकी है, लेकिन युवा संस्कार जैन ने कुछ अलग करने का सोचा और चावल से बने गिलास के प्रयोग के बारे में जानकारी ली.

रतलाम में चाने पीने के बाद खाइये कप (ETV Bharat)

यह कप स्वाद में आइस्क्रीम के कोन की तरह ही लगते हैं. संस्कार ने मेरठ से यह विशेष खाने योग्य कप मनवाएं और खाने वाले कप में लोगों को चाय पिलाना शुरू कर दिया.

Cup Made From Rice
चावल के आटे से बन कप (ETV Bharat)

20 रुपए में चाय बिस्कुट जैसा आनंद

संस्कार जैन ने बताया कि "आमतौर पर लोग चाय बिस्किट के स्वाद का लुत्फ तो लेते ही हैं. 20 रुपए में वह चाय बिस्किट, टोस्ट या खारी के कॉम्बिनेशन की तरह ही चाय की चुस्की और कप के स्वाद का आनंद ले सकते हैं. इसमें शुगर भी नहीं होती है. जिसकी वजह से ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं."

RATLAM SANSKAR JAIN UNIQUE TEA CUPS
रतलाम में चाय की अनोखी दुकान (ETV Bharat)

उपवास है तो फलहारी कप भी रहेगा मौजूद

संस्कार ने अपनी दुकान पर लिखा है कि चाय पीजिए और कप खाइए. इसे देख कर लोग चाय पीने पहुंचते हैं. हालांकि कई लोगों ने उपवास होने पर चावल के आटे से बने इन कप में चाय पीने से इनकार कर दिया. इसके लिए भी संस्कार ने नई व्यवस्था जोड़ ली है. राजगिर के आटे से फलाहारी कप बनवाने की तैयारी भी संस्कार ने कर ली है. इसके अतिरिक्त मांगे जाने पर कुल्हड़ एवं कप प्लेट में भी यहां चाय पिलाई जाती है.

RATLAM DRINK TEA AND EAT CUP
चीने पीने के बाद कप खाते लोग (ETV Bharat)

स्वच्छता अभियान में भी कर रहे सहयोग

रतलाम नगर निगम के स्वच्छता अभियान में भी संस्कार जैन अपने अनोखे जुगाड़ से सहयोग कर रहे है. अब इस चाय की दुकान से न के बराबर कचरा ही निकल रहा है, क्योंकि चाय पीने के बाद ग्राहक बड़े चाव से कप को खा जाते हैं. जिससे एक पंथ दो काज हो रहे हैं. एक तरफ जहां डिस्पोजल का कचरा नहीं करके स्वच्छता अभियान में मदद की जा रही है तो वहीं, कप प्लेट एवं गिलास धोने में वेस्ट होने वाले पानी की भी बचत हो रही है.

बहरहाल संस्कार जैन के इस जुगाड़ को अन्य दुकानदार भी अपनाने लगे हैं. वहीं,यदि आप भी चाय की चुस्की और कप को खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो रतलाम आकर कार्यालय के बाहर चाय की इस खास दुकान पर पहुंच जाइए.

Last Updated : Jan 24, 2025, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.