मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में निजी हॉस्पिटलों की लापरवाही के कई मामले सामने आते हैं. अभी शनिवार को गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से एक महिला की मौत की खबर ठंड़ी भी नहीं हुई थी, तभी एक और मामला सामने आ गया. रविवार को बाल निकेतन रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विसरा रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
एक्सीडेंट में युवक को हाथ में आई थी चोट
दरअसल, राम पहाड़ी के सबलगढ़ निवासी 30 वर्षीय गिर्राज रावत का 21 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था. उनका हाथ चार पहिया वाहन के साइड मिरर से टकरा गया था. परिजन उपचार के लिए सबलगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां आराम नहीं मिल रहा था, तो परिजन मुरैना जिला चिकित्सालय ले गए. रविवार होने की वजह से जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले, दरअसल, ज्यादातर डॉक्टर मार्च महीने में होने वाली स्क्रीनिंग कैंप की तैयारी में व्यस्त थे.
इसके बाद परिजन गिर्राज को बगल के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बोला हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा. परिजन ने बताया कि डॉक्टर गिर्राज को ऑपरेशन थिएटर में ले गए और 15 मिनट बाद डेड बॉडी लेकर बाहर आए. पूछने पर उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी जान चली गई.
परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप
गिर्राज की मौत के बाद परिजन ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन ने आरोप लगाया कि गिर्राज को ज्यादा गंभीर चोट नहीं थी. फिर भी डॉक्टर उसको आपरेशन के लिए ले गए. डॉक्टरों की लापरवाही से गिर्राज की मौत हुई है.
- खंडवा में भीषण हादसा, ट्रॉले की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, शवों के लगे ढेर
- सतना में सड़क धंसने से चेन माउंटेन मशीन के नीच दबकर चालक की मौत, मशीन को काटकर निकाला गया शव
डॉक्टर ने कहा हार्ट अटैक से हुई मौत
इस मामले पर डॉक्टर आरसी बांदिल ने कहा, "जब युवक को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, तो उसको घबराहट होने लगी और झटके आने लगे. युवक को ऑक्सीजन दी गई, लेकिन कुछ देर बाद झटके आये और उसकी मौत हो गई." कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव का कहना है कि "युवक के मौत के मामले में मर्ग कायम किया गया है. पोस्टमार्टम कराकर उसकी विसरा रिपोर्ट जांच के लिए सागर लैब भेजी जाएगी. वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."