सिवनी: लखनादौन के बक्सी गांव में वन विभाग के द्वारा 'मैं भी बाघ' थीम पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन पहुंचीं. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया. इस बीच कलेक्टर संस्कृति जैन बच्चों के साथ थिरकते नजर आईं.
पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक
अनुभूति कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर अनुराधा ठाकुर ने बताया कि "स्कूली बच्चों में पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने, यह अनुभूति कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों में पर्यावरण, वन और वन्य प्राणियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर संदीप सिंह चौहान ने बताया कि "अनुभूति कार्यक्रम में कक्षा 5 से 11वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इस कार्यक्रम में छात्रों को पेंटिंग, ड्राइंग, रंगोली जैसी गतिविधियां कराई जाती हैं. छात्रों को जंगल का भ्रमण कराया जाता है और पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ दिलाई जाती है.
- मंडला के 'अनुभूति' कार्यक्रम में पहुंचीं 150 छात्राएं, पर्यावरण संरक्षण के सीखे गुर
- अनुभूति कार्यक्रम के समापन पर स्कूली बच्चों ने किया जंगल भ्रमण
'मैं भी बाघ' गाने पर थिरकीं कलेक्टर मैडम
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संस्कृति जैन ने छात्रों को पेड़-पौधे लगाने और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि "पेड़-पौधे और वन्य प्राणियों की सुरक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है." इस दौरान बच्चों को डांस करते देख वे खुद को रोक नहीं पाईं और बच्चों के साथ 'मैं हूं बाघ' गाने पर थिरकने लगीं, जो बच्चों के लिए भी एक यादगार पल बन गया.