अलीराजपुर: आजाद नगर पुलिस थाना द्वारा अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश किया गया. इस पूरे मामले में बताया गया कि जांच में मृतक के भाई ही हत्या का आरोपी पाया गया. पुलिस ने बताया कि जब मृतक के भाई पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई. जिसके बाद रेवा भुरिया ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
मृतक का भाई ही निकला हत्या का आरोपी
इस मामले को लेकर बताया गया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने तत्काल घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट नीरज नामदेव को अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. जांच टीम को ज्ञात हुआ कि मृतका झाड़फूंक करने का काम करती थी. इस मुद्दे पर जांच करते हुए पुलिस ने ग्राम सेजावाडा, दितिया फलिया, बडा खुटाजा, छोटा मालुपर, बडी मालपुर में अन्य झाड़फूंक करने वाले से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
इसके साथ ही पुलिस मृतिका के परिजन से भी लगातार पूछताछ कर रही थी. जिसमें मृतिका का भाई व सूचनाकर्ता ने पुलिस को हर बार अलग-अलग जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ इसी दिशा में विवेचना प्रारंभ की. जिसमें पता चला कि हत्या के एक दिन पहले की रात उसका मृतिका के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने अपराध स्वीकार किया.
- एक शक ने तबाह कर दिया परिवार, हत्यारा पति अब जिंदगीभर सड़ेगा सलाखों में
- लापता बच्ची का शव मिलने से हड़कंप! हत्या की आशंका, पुलिस मामले की कर रही जांच
सिर पर पत्थर पटक की हत्या
एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि डुंगर में लगे घास और नवई त्यौहार के समय उधार दिए पैसे के बदले घास नहीं देने पर आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी ने बहन की पत्थर से सिर में चोट पहुंचा कर हत्या कर दी. आरोपी रेवा को गिरफ्तार किया गया है." वहीं, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा करने पर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजाद नगर व उनकी पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है