ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर भाजपा नेता ने किया दुष्कर्म, अबॉर्शन के बाद बेहोशी का ओवरडोज - MHOW MOLESTATION CASE

महू में भाजपा नेता पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना पर जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा.

mhow Sarpanch husband raped woman
शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:32 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 7:39 PM IST

महू: सिमरोल थाना क्षेत्र में भाजपा नेता पर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि भाजपा नेता और सरपंच पति ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. सिमरोल पुलिस ने भाजपा नेता के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. इधर घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर सवाल उठाए हैं.

जीतू पटवारी ने 'X' पर लिखा कि, ''इंदौर फिर भाजपा नेताओं के "चरित्र" से चर्चा में है. सिमरोल में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष से सिमरोल के सरपंच पति ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. फिर निजी क्लिनिक में अबॉर्शन भी करवा दिया. जब महिला ने साथ रहने की बात कही तो सरपंच पति के भाई ने डंपर से कुचलवाने की धमकी दी. RSS से संबद्धता रखने वाले इस आरोपी को भी बचाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री मोहन यादव फिर कोई षड्यंत्र रचेंगे?''

Jeetu Patwari targeted Mohan Yadav Govt
जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

शादी का वादा कर महिला से दुष्कर्म
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार, ''पीड़िता द्वारा सिमरोल थाने पर शिकायत की गई थी कि सिमरोल निवासी लेखराज डाबी जो भाजपा नेता भी है, उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब महिला ने शादी की बात कही तो उसके द्वारा मारपीट की गई और प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है.'' हालांकि अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

महिला का कराया अबॉर्शन, नशीली दवाओं का ओवरडोज
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, ''वह चुनाव के दौरान आरोपी से संपर्क में आई थी. इसके बाद आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही. पीड़िता और आरोपी लगातार मिलने लगे. इसके बाद आरोपी ने सिमरोल की एक निजी होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह गर्भवती हुई तो उसने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. वहीं, धोखे से उसका एक निजी क्लीनिक में ले जाकर अबॉर्शन भी करवा दिया.'' आरोप है कि महिला को ऐसी दवाइयां दी गईं कि पीड़िता कई दिनों तक होश में नहीं आई.

पुलिस ने किया आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता के अनुसार, ''कई बार आरोपी के बारे में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई. परंतु क्षेत्रीय विधायक का करीबी और सरपंच पति होने के कारण सुनवाई नहीं हुई. हालांकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

महू: सिमरोल थाना क्षेत्र में भाजपा नेता पर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि भाजपा नेता और सरपंच पति ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. सिमरोल पुलिस ने भाजपा नेता के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. इधर घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर सवाल उठाए हैं.

जीतू पटवारी ने 'X' पर लिखा कि, ''इंदौर फिर भाजपा नेताओं के "चरित्र" से चर्चा में है. सिमरोल में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष से सिमरोल के सरपंच पति ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. फिर निजी क्लिनिक में अबॉर्शन भी करवा दिया. जब महिला ने साथ रहने की बात कही तो सरपंच पति के भाई ने डंपर से कुचलवाने की धमकी दी. RSS से संबद्धता रखने वाले इस आरोपी को भी बचाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री मोहन यादव फिर कोई षड्यंत्र रचेंगे?''

Jeetu Patwari targeted Mohan Yadav Govt
जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

शादी का वादा कर महिला से दुष्कर्म
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार, ''पीड़िता द्वारा सिमरोल थाने पर शिकायत की गई थी कि सिमरोल निवासी लेखराज डाबी जो भाजपा नेता भी है, उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब महिला ने शादी की बात कही तो उसके द्वारा मारपीट की गई और प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है.'' हालांकि अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

महिला का कराया अबॉर्शन, नशीली दवाओं का ओवरडोज
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, ''वह चुनाव के दौरान आरोपी से संपर्क में आई थी. इसके बाद आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही. पीड़िता और आरोपी लगातार मिलने लगे. इसके बाद आरोपी ने सिमरोल की एक निजी होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह गर्भवती हुई तो उसने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. वहीं, धोखे से उसका एक निजी क्लीनिक में ले जाकर अबॉर्शन भी करवा दिया.'' आरोप है कि महिला को ऐसी दवाइयां दी गईं कि पीड़िता कई दिनों तक होश में नहीं आई.

पुलिस ने किया आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता के अनुसार, ''कई बार आरोपी के बारे में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई. परंतु क्षेत्रीय विधायक का करीबी और सरपंच पति होने के कारण सुनवाई नहीं हुई. हालांकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jan 15, 2025, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.