हैदराबाद: TCL ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा QD Mini LED TV लॉन्च किया है. इस टीवी का स्क्रीन साइज 115 इंच है. इस टीवी में सटीक कलर प्रोडक्शन प्रदान करने के लिए 20 हजार से भी ज्यादा डाइमिंग ज़ोन्स दिए गए हैं. इसमें एक एआई प्रोसेसर भी दिया गया है, जो टीवी की पिक्चर, वीडियो और ऑडियो क्वालिटी को बेहतर करता है. आइए हम आपको टीसीएल के इस बड़े स्मार्ट टीवी की डिटेल्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
टीसीएल ने लॉन्च किया 115 इंच का टीवी
टीसीएल के इस टीवी का पूरा नाम TCL 115-inch QD Mini LED TV है. इस टीवी में गेम मास्टर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण यह टीवी गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा है. इस टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) दिया गया है, जो 10ms से भी कम लेटेंसी ऑफर करती है. यह टीवी FreeSync Premium Pro फीचर के साथ आता है, जिसके कारण इस टीवी में गेमिंग का एक्सपीरियंस शानदार हो जाता है.
इन सभी के अलावा इस टीवी में Multi-View 2.0 फीचर भी दिया गया है, जो यूज़र्स को इस टीवी में एक साथ दो अलग-अलग कंटेंट चलाने का मौका भी देती है. यह टीवी HomeKit और AirPlay 2 फीचर को भी सपोर्ट्स करता है, जिससे इसे किसी अन्य डिवाइस के साथ बिना किसी झंजट के कनेक्ट किया जा सकता है. इस टीवी पर कंपनी 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी देती है.
TCL 115-inch QD Mini LED TV के फीचर्स
- टीसीएल के 115 इंच वाले इस टीवी में 115 इंच की फुल 4K रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है.
- यह टीवी 98% DCI-P3 अल्ट्रा हाई कलर गैमेट सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा यह टीवी HDR5000 निट्स, HDR10+, TUV Blue light, और TUV फ्लिकर फ्री सपोर्ट के साथ आता है.
- इस टीवी स्क्रीन में कलर्स को एकदम नेचुरल और रियलिस्ट रखने के लिए 20,000 से भी ज्यादा डायमिंग ज़ोन्स का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसके अलावा यूज़र्स को इस टीवी में शानदार क्वालिटी वाली पिक्चर्स देखने का अनुभव मिलता है.
- इस टीवी का QD Mini LED पैनल टीसीएल का सबसे अच्छा डिस्प्ले है, जिस कारण से यह टीसीएल का सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाला टीवी बन गया है.
- यह टीवी टीसीएल के टी-स्क्रीन अल्ट्रा टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो यूज़र्स को सबसे ज्यादा कॉन्ट्रास्ट लेवल्स प्रोवाइड करती है.
- इस टीवी में AiPQ Pro प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो टीसीएल की एआई-पॉवर्ड प्रोसेसर से लैस है. इस एआई प्रोसेसर के कारण इस टीवी की पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी में काफी फर्क पड़ता है.
- इस टीवी में सिनेमा-ग्रेड साउंड के लिए ONKYO 6.2.2 Hi-Fi ऑडियो सिस्टम दिया गया है.
इस टीवी की कीमत और ऑफर
इस टीवी की भारत में कीमत 29,99,990 (29 लाख, 99 हजार और नौ सौ नब्बे) रुपये है. इस टीवी की बिक्री अमेज़न और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और अन्य रिटेल पार्टनर्स पर भी होगी. इतना ही नहीं टीसीएल ने अपने इस नए टीवी के साथ एक लॉन्च ऑफर भी पेश किया है. शुरुआत में सीमित समय तक इस टीवी को खरीदने वाले यूज़र्स को 75 इंच की QLED TV बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: