ETV Bharat / state

उज्जैन में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, आरोपियों पर नौ धाराओं में एफआईआर - ATTACK ON FOREST TEAM UJJAIN

उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र के गुराड़िया गुर्जर गांव में वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Attack on Ujjain forest department team
उज्जैन वन विभाग की टीम पर हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 10:53 AM IST

उज्जैन: उज्जैन जिले से 45 किलोमीटर दूर माकड़ौन थाना क्षेत्र के गुराड़िया गुर्जर गांव के लोगों ने वन विभाग के गश्ती दल पर जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों ने डंडे और पाइप से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. साथ ही उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

उज्जैन वन क्षेत्र में लगातार हो रही थी मवेशियों की घुसपैठ

वन विभाग की गश्ती टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इलाके में मवेशी छोड़कर वन्य भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. शिकायत की जांच के लिए उज्जैन के वनरक्षक और उनकी टीम मौके पर पहुंची थी. वनरक्षक लोकेश राठौर ने घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने बताया "जब टीम ने गुराड़िया गुर्जर गांव में मवेशियों को रोकने का प्रयास किया तो विनोद गुर्जर, ईश्वर सिंह और नीलेश भैरव उर्फ मुकेश समेत लगभग 45 अन्य ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. विनोद और उसके साथियों के उकसावे पर आरोपियों ने लोहे की पाइप और डंडों से हमला किया."

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

वनरक्षक लोकेश राठौर की शिकायत पर माकड़ौन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपियों पर आईपीसी की नौ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया "पुलिस ने घटना के सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."

उज्जैन: उज्जैन जिले से 45 किलोमीटर दूर माकड़ौन थाना क्षेत्र के गुराड़िया गुर्जर गांव के लोगों ने वन विभाग के गश्ती दल पर जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों ने डंडे और पाइप से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. साथ ही उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

उज्जैन वन क्षेत्र में लगातार हो रही थी मवेशियों की घुसपैठ

वन विभाग की गश्ती टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इलाके में मवेशी छोड़कर वन्य भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. शिकायत की जांच के लिए उज्जैन के वनरक्षक और उनकी टीम मौके पर पहुंची थी. वनरक्षक लोकेश राठौर ने घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने बताया "जब टीम ने गुराड़िया गुर्जर गांव में मवेशियों को रोकने का प्रयास किया तो विनोद गुर्जर, ईश्वर सिंह और नीलेश भैरव उर्फ मुकेश समेत लगभग 45 अन्य ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. विनोद और उसके साथियों के उकसावे पर आरोपियों ने लोहे की पाइप और डंडों से हमला किया."

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

वनरक्षक लोकेश राठौर की शिकायत पर माकड़ौन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपियों पर आईपीसी की नौ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया "पुलिस ने घटना के सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.