उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में युवक ने SSP ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - BADAUN NEWS

ई रिक्शा और रुपये छीने जाने के मामले में कार्रवाई न होने से था नाराज

बदायूं में युवक ने एसएसपी ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास.
बदायूं में युवक ने एसएसपी ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 4:11 PM IST

बदायूं: नए साल के पहले दिन एसएसपी ऑफ़िस के गेट पर सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय इलाके के रहने वाले युवक गुलफाम ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर हालत में पुलिस उसे अस्पताल ले गई. घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल में पुलिस अफसर पहुंचे. घायल गुलफाम ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बदायूं में युवक ने एसएसपी ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास. (Video Credit; ETV Bharat)

सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय मोहल्ले का रहने वाला गुलफाम पुत्र फिरोज बुधवार दोपहर करीब एक बजे एसएसपी ऑफिस पहुंचा और आग लगा ली. बताया जाता है कि गुलफाम पुलिस द्वारा करवाई न किए जाने से परेशान था. उसने आरोप लगाया है कि उसका ई-रिक्शा व 2200 रुपये छीन लिए गए. घर में बंधक बनाकर उसे पीटा गया. जिसमें वार्ड मेंबर सहित कई लोग शामिल हैं. गुलफाम के आत्मदाह के प्रयास को मौजूद पुलिसकर्मियों ने विफल कर दिया. आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है. उसने पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पूरे मामले पर एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि गुलफाम का अपने ससुरालियों से विवाद चल रहा है, जिसमें विभिन्न थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं. उसके खिलाफ विगत दिनों उसकी एक रिश्तेदार द्वारा एक अभियोग पंजीकृत करवाया गया, जिसके तनाव में उसने आत्मदाह का प्रयास किया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : नई PM आवास योजना शहरी-2; अब मध्य आय वर्ग के लोग भी होंगे पात्र, UP के 75 जिलों में बनेंगे 1 लाख फ्लैट - PM AWAS YOJANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details