ETV Bharat / state

Watch Video; बहराइच में तीन लोगों पर हमला कर घर में घुसा तेंदुआ, बाहर निकल कर युवक पर मारा झपट्टा, लखीमुपर  में किसान को बनाया निवाला - LEOPARD ATTACK IN BAHRAICH

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों में दहशत का माहौल. लखीमपुर खीरी में फसल काट रहे किसान पर हमला कर उतारा मौत के घाट

बहराइच में तेंदुए का आतंक
बहराइच में तेंदुए का आतंक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 2:40 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 6:13 PM IST

बहराइच: तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में गुरुवार सुबह तेंदुए के लगातार हमले से हाहाकार मच गया. तेंजुए के हमले में चार लोग घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया है. वहीं, लगातार बढ़ते तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में है. तेंदुए के हमला का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बहराइच में तेंदुए ने किया कई लोगों पर हमला. (Video Credit; Social Media)
पूरा मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव का है. जहां, गुरुवार सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तेंदुआ बगल के घर के अंदर मौजूद संदीप के ऊपर भी हमला कर दिया. इसमें संदीप भी घायल हो गया. इसके पश्चात शत्रुघ्न के घर के अंदर तेंदुआ घुस गया और और घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला कर दिया.वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के द्वारा घायल लोगों को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया है. इस दौरान ग्रामीण पर हमला करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमला करने का पक्ष तेंदुआ पास में ही मौजूद गन्ने के खेत में घुस गया. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.
लखीमुपर खीरी में तेंदुए ने किसान को बनाया निवाला, गर्दन पकड़कर गन्ने में खेंच ले गया
लखीमपुर खीरीः दुधवा टाइगर रिजर्व से निकलकर आए दिन बाघ और तेंदुए लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं। अब जिले में तेंदुए ने किसान की गर्दन जकड़ ली और उसे मार डाला.वन क्षेत्र लुधौरी के बैलहा डीह गांव निवासी नंदकिशोर यादव (55) गुरुवार को खेत में लाही काटने गए थे. नन्दकिशोर अपने गांव के समीप खेत में लाही की फसल काट रहे तभी गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए ने किसान की गर्दन पकड़कर गन्ने के खेत में घसीट ले गया. पास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को जब चीखने के आवाज सुनाई दी तो मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक नंदकिशोर की मौत हो चुकी थी. डिप्टी डायरेक्टर सौरीष सहाय ने बताया कि तेंदुए के हमले में किसान की मौत हुई है। मृतक को सरकारी अनुमन्य मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जाल में फंसे तेंदुए को रेस्क्यू करने में वन विभाग के इंतजामों की खुली पोल, 10 घंटे बाद गोरखपुर से आई टीम ने काबू में किया

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा के एक आरोपी ने आत्मदाह का किया प्रयास, गंभीर हालत में लखनऊ में भर्ती


बहराइच: तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में गुरुवार सुबह तेंदुए के लगातार हमले से हाहाकार मच गया. तेंजुए के हमले में चार लोग घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया है. वहीं, लगातार बढ़ते तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में है. तेंदुए के हमला का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बहराइच में तेंदुए ने किया कई लोगों पर हमला. (Video Credit; Social Media)
पूरा मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव का है. जहां, गुरुवार सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तेंदुआ बगल के घर के अंदर मौजूद संदीप के ऊपर भी हमला कर दिया. इसमें संदीप भी घायल हो गया. इसके पश्चात शत्रुघ्न के घर के अंदर तेंदुआ घुस गया और और घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला कर दिया.वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के द्वारा घायल लोगों को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया है. इस दौरान ग्रामीण पर हमला करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमला करने का पक्ष तेंदुआ पास में ही मौजूद गन्ने के खेत में घुस गया. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.
लखीमुपर खीरी में तेंदुए ने किसान को बनाया निवाला, गर्दन पकड़कर गन्ने में खेंच ले गया
लखीमपुर खीरीः दुधवा टाइगर रिजर्व से निकलकर आए दिन बाघ और तेंदुए लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं। अब जिले में तेंदुए ने किसान की गर्दन जकड़ ली और उसे मार डाला.वन क्षेत्र लुधौरी के बैलहा डीह गांव निवासी नंदकिशोर यादव (55) गुरुवार को खेत में लाही काटने गए थे. नन्दकिशोर अपने गांव के समीप खेत में लाही की फसल काट रहे तभी गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए ने किसान की गर्दन पकड़कर गन्ने के खेत में घसीट ले गया. पास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को जब चीखने के आवाज सुनाई दी तो मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक नंदकिशोर की मौत हो चुकी थी. डिप्टी डायरेक्टर सौरीष सहाय ने बताया कि तेंदुए के हमले में किसान की मौत हुई है। मृतक को सरकारी अनुमन्य मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जाल में फंसे तेंदुए को रेस्क्यू करने में वन विभाग के इंतजामों की खुली पोल, 10 घंटे बाद गोरखपुर से आई टीम ने काबू में किया

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा के एक आरोपी ने आत्मदाह का किया प्रयास, गंभीर हालत में लखनऊ में भर्ती


Last Updated : Feb 6, 2025, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.