लखनऊ : महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. इसमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-फाफामऊ, अमृतसर-फाफामऊ और फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ ट्रेन है. 18 से 24 फरवरी के बीच तीनों ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेंगी.
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा-फाफामऊ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (04613/04614)- ट्रेन 04613/18 और 23 फरवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 3:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी. ट्रेन 04614/19 और 24 फरवरी को शाम 7:30 बजे फाफामऊ से रवाना होगी और अगली रात 10:00 बजे कटरा पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली में रुकेगी. इसके अलावा अमृतसर-फाफामऊ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (04662/04661) ट्रेन 04662/20 फरवरी को रात 8:10 बजे अमृतसर से रवाना होगी और अगली शाम 7:00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04661/22 फरवरी को सुबह 6:30 बजे फाफामऊ से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन व्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली में रुकेगी. फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (04612/04611) ट्रेन 04612/8 और 22 फरवरी को दोपहर 1:25 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना होगी और अगली सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04611/9 और 23 फरवरी को शाम 7:30 बजे फाफामऊ से रवाना होगी और अगली शाम 4:45 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेन फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली में रुकेगी.