ETV Bharat / state

लखनऊ में तीन अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, तीन व्यावसायिक निर्माण भी किए गये सील - LUCKNOW NEWS

अलीगंज व कृष्णानगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के किये जा रहे निर्माणों को किया गया सील.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 10:49 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने गोसाईंगंज में 50 बीघा में चल रही तीन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया. इसके अलावा अलीगंज व कृष्णानगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के किये जा रहे तीन व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया.



प्रवर्तन जोन 1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोसाईंगंज के लक्ष्मनपुरवा व दुलारमऊ में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध काॅलोनी विकसित की जा रही थी. इसी तरह महेन्द्र शुक्ला, एसके गुप्ता, विशाल शुक्ला द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-दुलारमऊ में 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए अलकनंदा ग्रीन्स नाम से काॅलोनी विकसित की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दुर्गेश सोनी द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम-बक्कास में 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे, जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने तीनों स्थानों पर डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया.

कृष्णानगर में दो अवैध निर्माण सील : प्रवर्तन जोन तीन की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि राकेश बाजपेयी व द्वारा कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा तारा देवी द्वारा अलीनगर सुनहरा में भूमि खसरा संख्या-430 व 440 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन दोनों अवैध निर्माणों को प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को सील कर दिया.

अलीगंज में व्यावसायिक निर्माण सील : प्रवर्तन जोन चार के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि अखिल गुप्ता द्वारा अलीगंज के सेक्टर-के में भूखंड संख्या-बी-10/18 पर 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल में शोरूम के लिए दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त अवैध निर्माण को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : सुशांत गोल्फ सिटी में 35 बीघे में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, LDA ने कराया ध्वस्त - BULLDOZER RUNS ILLEGAL CONSTRUCTION

यह भी पढ़ें : यूपी में फिर चला योगी का बुलडोजर, नवनिर्मित पुल के दोनों ओर हटाया गया अवैध कब्जा - KANPUR DEHAT NEWS

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने गोसाईंगंज में 50 बीघा में चल रही तीन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया. इसके अलावा अलीगंज व कृष्णानगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के किये जा रहे तीन व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया.



प्रवर्तन जोन 1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोसाईंगंज के लक्ष्मनपुरवा व दुलारमऊ में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध काॅलोनी विकसित की जा रही थी. इसी तरह महेन्द्र शुक्ला, एसके गुप्ता, विशाल शुक्ला द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-दुलारमऊ में 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए अलकनंदा ग्रीन्स नाम से काॅलोनी विकसित की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दुर्गेश सोनी द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम-बक्कास में 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे, जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने तीनों स्थानों पर डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया.

कृष्णानगर में दो अवैध निर्माण सील : प्रवर्तन जोन तीन की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि राकेश बाजपेयी व द्वारा कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा तारा देवी द्वारा अलीनगर सुनहरा में भूमि खसरा संख्या-430 व 440 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन दोनों अवैध निर्माणों को प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को सील कर दिया.

अलीगंज में व्यावसायिक निर्माण सील : प्रवर्तन जोन चार के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि अखिल गुप्ता द्वारा अलीगंज के सेक्टर-के में भूखंड संख्या-बी-10/18 पर 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल में शोरूम के लिए दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त अवैध निर्माण को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : सुशांत गोल्फ सिटी में 35 बीघे में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, LDA ने कराया ध्वस्त - BULLDOZER RUNS ILLEGAL CONSTRUCTION

यह भी पढ़ें : यूपी में फिर चला योगी का बुलडोजर, नवनिर्मित पुल के दोनों ओर हटाया गया अवैध कब्जा - KANPUR DEHAT NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.