नागपुर : भारत और इंग्लैंड के बीच आज विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. टॉस गंवाने के बाद भारत इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रहा है. टीम इंडिया के लिए आज दो सितारे यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने पहले ही मैच में अपनी चमक बिखेरी है और शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग से अंग्रेजों को बैकफुट पर धकेला है.
यशस्वी जायसवाल का शानदार कैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को फिल साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. साल्ट दुर्भाग्याशाली रहे और 26 गेंद में 43 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन, दूसरे छोर पर डकेट ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी और भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. इसके बाद जायसवाल और राणा दोनों डेब्यूटेंट ने मिलकर भारत को इंग्लैंड का दूसरा विकेट दिलाया.
#HarshitRana's ball forces an error from #BenDuckett & #YashasviJaiswal grabs a stunner!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡ https://t.co/gzTQA0IDnU#INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Star Sports 2, Star Sports 3, Sports 18 1 & Colors Cineplex pic.twitter.com/pBfIrT2XlT
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की पारी का 10वां ओवर कराने के लिए हर्षित राणा को बुलाया. ओवर की तीसरी गेंद राणा ने डकेट को एक तीखी बाउंसर फेंकी. जिसकर डकेट ने पुल करने की कोशिश की और गेंद हवा में उछल गई. इसके बाद जायसवाल ने मिडविकेट से पीछे की ओर तेजी से भागकर हवा में आगे की ओर फुल लेंथ डाइव लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
राणा ने एक ओवर में झटके 2 विकेट
भारत के लिए आज अपना वनडे डेब्यू कर रहे हर्षित राणा का पहला वनडे विकेट बेन डकेट बने. डकेट को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराने के 2 गेंद बाद ही राणा ने हैरी ब्रुक को बिना खाता खोले विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों लपकवाया. इस तरह राणा ने अपने ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड के स्कोर को (77/1) से (77/3) कर उन्हें मुसीबत में डाल दिया.
𝗠. 𝗢. 𝗢. 𝗗! ☺️👌
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
First ODI wicket for Harshit Rana ✅
First catch in ODIs for Yashasvi Jaiswal ✅
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPjmF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ii2GO6uWOm
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 23 ओवर में (133/4) है. 14 समय बाद वनडे मैच खेल रहे जो रूट 19 रन बनाकर आउट हुए. जोस बटलर (35) और जैकब बेथेल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.