हैदराबाद: पुष्पा 2: द रूल निःसंदेह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है, जिसने दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर राज किया और इस साल की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में उभरी. इस फिल्म ने भारत में ₹800 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹1800 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जिससे यह एक अभूतपूर्व सफलता बन गई है. जहां यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी धूम मचा रही है, वहीं अब OTT पर भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह ग्लोबली ट्रेंड कर रही है. पुष्पा 2: द रूल के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की जबरदस्त सफलता का ऐलान करते हुए कहा है कि यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर ट्रेंड कर रही है.
इसके साथ उन्होंने पोस्ट को इस प्रकार कैप्शन दिया, 'रैंपेज़ जारी है, बॉक्स ऑफिस को आग लगाने के बाद #Pushpa2TheRule अब @NetflixIndia पर ग्लोबली ट्रेंड कर रही है, और हर जगह जबरदस्त सराहना मिल रही है. बता दें, पुष्पा 2 बीती 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देखी जा रही है.
'पुष्पा 2' जो कि सुकुमार द्वारा निर्देशित है, में अल्लु अर्जुन , रश्मिका मंदाना और फ़हाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, और इसका संगीत टी-सीरीज नेदिया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
बता दें, पुष्पा 2 भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 आमिर खान की फिल्म दंगल (2000 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई से पीछे रह गई है. वहीं, पुष्पा 2 ने साउथ सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बाहुबली 2 की कमाई (1819 करोड़ रु) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुष्पा 2 की कमाई 1900 करोड़ रुपये के आसपास है, लेकिन पुष्पा 2 भारत में सबसे ज्यादा कमाई (1233 करोड़ रुपये से ज्यादा) वाली फिल्म बन गई है.