हैदराबाद: रियलमी भारत में अपनी 'P' लाइनअप के स्मार्टफोन सीरीज को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने इस सीरीज के एक फोन यानी Realme P3 Pro 5G की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. इस फोन के लॉन्च की चर्चा पिछले कई हफ्तों से चल रही थी, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है.
Realme P3 Pro की लॉन्च डेट आई सामने
6 फरवरी, 2025 को कंपनी ने एक प्रेस रिलीज शेयर किया, जिसके जरिए फोन की लॉन्च डेट का पता चला है. Realme P3 Pro को भारत में 18 फरवरी की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि Realme P3 Pro रियलमी की पी सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जबकि इस सीरीज में कंपनी Realme P3 5G, Realme P3x, और Realme P3 Ultra को भी लॉन्च कर सकती है. रियलमी की इस फोन सीरीज में चिपसेट के लिए Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
Realme P3 Pro के बारे में कंपनी का दावा है कि TSMC प्रोसेस पर बेस्ड 4nm चिपसेट के साथ आने वाला यह इस सेगमेंट का पहला फोन होगा. इस चिपसेट के बारे में कंपनी का कहना है कि यह अपने पिछले वर्ज़न वाले चिपसेट की तुलना में 20% बेहतर सीपीयू और 40% बेहतर जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करेगा.
मिलेगा पॉवरफुल प्रोसेसर
रियलमी का दावा है कि यह फोन AnTuTu बेंचमार्क में 8,00,000 पॉइंट्स स्कोर कर सकती है. इसमें GT Boost टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो एआई अल्ट्रा-स्टडी फ्रेम्स, हाइपर रिस्पॉन्स इंजन, एआई अल्ट्रा टच कंट्रोल और एआई मोशन कंट्रोल फीचर्स प्रदान करेगा.
Realme P3 Pro 5G में क्वॉड-कर्व्ड EdgeFlow डिस्प्ले दिया जाएगा, जो इस प्राइस रेंज में पहली बार किसी फोन में देखने को मिलेगा. फोन में Aerospace VC कूलिंग सिस्टम भी दिया जाएगा. इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
Segment's strongest device has hit the road!
— realme (@realmeIndia) February 6, 2025
The #realmeP3Pro5G, powered by the dynamic Snapdragon 7s Gen 3, delivers the smoothest performance, making it a first in the segment.
Launching on 18th Feb! #BornToSlay
Know More:https://t.co/fTFutAUyxUhttps://t.co/p9FT51EBa0 pic.twitter.com/oEzrs5wkk3
फ्लिपकार्ट पर इस फोन का माइक्रोसाइट रिलीज़ किया गया है, जिसके फोन का ग्रीन कलर वाला वेरिएंट दिखाई दे रहा है. इस फोन के सेंटर में सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट होगा, राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन मिलेगा. फोन के निचले हिस्से पर टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर वेंट्स और सिम ट्रे स्लॉट दिया जाएगा. इसके अलावा फोन की एक लीक लाइव इमेज के जरिए पता चला था कि इस फोन में एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है.
ये भी पढ़ें:
- क्या इस दिन लॉन्च होगा वीवो का नया फोन? जानें कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल
- भारत का ग्रीन हाइड्रोजन मिशन: जानें इसके फायदे, चुनौतियां और आगे की प्लानिंग
- 2027 में लॉन्च होगा चंद्रयान-4, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी, गगनयान और समुद्रयान के बारे में भी बताया