पेशावर : पाकिस्तान में पुलिस चौकी या चेक पोस्ट पर हमला करने का क्रम थम नहीं रहा है. उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को हथियारबंद लोगों ने एक पुलिस चेक पोस्ट पर हमला बोल दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए.
बताया जाता है कि भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में बहादुर खेल चेक पोस्ट पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. घायल पुलिसकर्मियों को करक के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन पुलिसकर्मियों को पेशावर रेफर कर दिया गया है.
वहीं जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर फरार हो गए. हालांकि घटना के बाद भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. साथ ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के मुताबिक, हमले की किसी संगठन ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने पुलिस चौकी पर हमले की निंदा करते हुए मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. उन्होंने हमले के लिए पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराया. वहीं खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने भी हमले की निंदा की है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले महीने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को समाप्त करने की जरूरत पर बल दिया था. टीटीपी एक आतंकवादी संगठन है और यह कई नागरिकों तथा सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें- 'फिलीस्तीनियों को गाजा से बाहर करने के लिए योजना बनाओ', इजराइली रक्षा मंत्री का सेना को आदेश