ETV Bharat / bharat

केरल के कैफे में 'कुकिंग स्टीमर' विस्फोट, एक मजदूर की मौत, 3 घायल - STEAMER EXPLOSION IN KALOOR

'कुकिंग स्टीमर विस्फोट में मरने वाले की पहचान पश्चिम बंगाल का मूल निवासी सुमित के तौर पर हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2025, 8:35 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 9:22 PM IST

एर्नाकुलम: केरल में एर्नाकुलम के कलूर स्थित एक भोजनालय में बृहस्पतिवार को 'कुकिंग स्टीमर' में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा उसके तीन सहकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए. अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुमित के रूप में हुई है. तीनों गेस्ट वर्कर बताए जाते हैं.

घायलों (अली, लुलु और किरण) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शाम 4:23 बजे सूचना मिली कि कलूर स्थित जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के भूतल पर स्थित कैफे में गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है. अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

अग्निशमन एवं बचाव सेवा के एक अधिकारी ने बताया, "यह गैस सिलेंडर विस्फोट नहीं था, बल्कि कैफे का 'कुकिंग स्टीमर' अत्यधिक दबाव के कारण फट गया." उन्होंने बताया कि सुमित कैफे के अंदर सिर पर गंभीर चोट के साथ मिला और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस बीच बाहर बैठे कुछ ग्राहक सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन नाइजीरियाई गिरफ्तार

एर्नाकुलम: केरल में एर्नाकुलम के कलूर स्थित एक भोजनालय में बृहस्पतिवार को 'कुकिंग स्टीमर' में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा उसके तीन सहकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए. अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुमित के रूप में हुई है. तीनों गेस्ट वर्कर बताए जाते हैं.

घायलों (अली, लुलु और किरण) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शाम 4:23 बजे सूचना मिली कि कलूर स्थित जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के भूतल पर स्थित कैफे में गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है. अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

अग्निशमन एवं बचाव सेवा के एक अधिकारी ने बताया, "यह गैस सिलेंडर विस्फोट नहीं था, बल्कि कैफे का 'कुकिंग स्टीमर' अत्यधिक दबाव के कारण फट गया." उन्होंने बताया कि सुमित कैफे के अंदर सिर पर गंभीर चोट के साथ मिला और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस बीच बाहर बैठे कुछ ग्राहक सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन नाइजीरियाई गिरफ्तार

Last Updated : Feb 6, 2025, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.