फिरोजाबाद : चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद में इन दिनों फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजन चल रहा है. 1 फरवरी से शुरू हुआ यह आयोजन 7 फरवरी तक चलेगा. उसी कड़ी में बुधवार की रात मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर की परफार्मेन्स हुई. मोनाली ठाकुर ने दर्शकों की मांग के अनुसार कई गीत गाए और ठुमके भी लगाए. जिन्हें देखकर श्रोता गदगद हो गए और मोनाली ठाकुर ने भी खूब तालियां बटोरी. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित यह कार्यक्रम शहर की पीढ़ी जैन इंटर कॉलेज मैदान पर हो रहा.
मोनाली ठाकुर ने मंच पर मोह मोह के धागे..., ढोल बाजे रे ढोल बाजे रे..., ख्वाब देखे झूठे…, ऐसे तमाम गीत सुनाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम में लखनऊ की लोग गायक मानसी रघुवंशी ने लोक गायन की प्रस्तुति की. वहीं निधि श्रीवास्तव ने अवध की होली की आकर्षक प्रस्तुति देकर समारोह में चार चांद लगा दिए.
दरअसल यह आयोजन फिरोजाबाद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित हो रहा है. 5 फरवरी 1989 को इस जिले की स्थापना हुई थी और 5 फरवरी को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले कई सालों से भव्य आयोजन करती आ रही है. इसमें कई नामचीन कलाकार भी हिस्सा लेते हैं. इस साल के आयोजन में अब तक कुमार विश्वास, हेमंत बृजवासी, भजन गायक हरिओम शर्मा, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, कव्वाली गायक अनवर ब्रदर्स जैसे बडे़ कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर फिरोजाबाद के लोगों का मन मोह चुके हैं.
यह भी पढ़ें : क्या है 'फ्रेंड बैक्टीरिया'?, शुगर समेत कई बीमारियों में कैसे हैं फायदेमंद, जानिए विशेषज्ञ की सलाह