हैदराबाद: 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फ्रेंचाइजी की यह फिल्म 3 साल के लंबे इंतजार बाद आ रही है. ट्रेलर एक्शन से भरपूर और धमाकेदार है जिसे देखने के बाद फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. ट्रेलर के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है.
कैसा है ट्रेलर ?
'जुरासिक वर्ल्ड' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जंगल में हर तरफ खतरा मंडरा रहा है वहीं डायनासोर का धरती से अंत होने वाला है. लोगों के पास यह आखिरी मौका है जिसमें वे डायनासोर का डीएनए ले सकते हैं. ट्रेलर की शुरुआत में स्कारलेट जोहानसन को मिशन सौंपा जाता है जिसमें उन्हें जिंदा डायनासोर के डीएनए लेने का काम दिया जाता है. उनके इस मिशन में डॉ. हेनरी लूमिस, डंकन किनकैड भी साथ देते हैं. ये एक ऐसा मिशन होगा जिसमें इस पाए गए डीएनए से इंसानी जीवन को बचाया जा सकता है. इसी बीच फिल्म में डायनासोर और इंसानों के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और डायनासोर की दहाड़ सुनने को मिलेगी. बता दें फिल्म 2 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
31 साल पुरानी है फ्रेंचाइजी
दिलचस्प बात ये है कि जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 31 साल पहले रिलीज हुई थी. 'जुरासिक पार्क' साल 1993 में रिलीज हुई थी और दुनियाभर के दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. जिसके बाद 'द लास्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क' (1997), 'जुरासिक पार्क 3' (2001), 'जुरासिक वर्ल्ड' (2015), 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' (2018), 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' (2022) में रिलीज हुई थी. अब इसका 7वां पार्ट 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' 2025 में रिलीज होने वाली है.
फिल्म में मोसासौर, वेलोसिरैप्टर, स्पेनोसॉरस जैसी डायनासोर की प्रजातियां देखने को मिलेंगी. फिल्म उस वक्त पर बेस्ड होगी जब धरती का वातावरण डायनासोर के लिए अनसूटेबल हो गया था. तब सिर्फ कुछ ही इलाकों में डायनासोर पाए जाते थे. इस फिल्म को गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है और फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, महेरशला अली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, लूना ब्लाइस, एड स्क्रेन, डेविड इआकोनों जैसे कलाकार नजर आएंगे.