हैदराबाद : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया. इस दौरान बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं, इसमें आयकर से जुड़ी राहत पर सबसे अधिक चर्चा है. इसके अलावा भी बजट में कई बातों का जिक्र किया. लेकिन बजट 2025 में वित्त मंत्री द्वारा महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव नहीं किया गया.
बता दें कि बजट 2023 में केंद्र सरकार ने इस स्कीम की घोषणा की थी. ये पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत स्कीम है. इस बारे में 31 मार्च 2023 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. नोटिफिकेशन के अनुसार ये स्कीम दो साल के लिए मान्य थी. यानी 31 मार्च 2025 के बाद ये स्कीम बंद हो जाएगी और इसमें कोई पैसा नहीं लगाया जा सकेगा.
Mahila Samman Savings Certificate – because every woman’s dreams deserve more than just hope, they deserve growth!
— Hyderabad Postal Region (@PmgHyderabad) February 6, 2025
The last date to invest is 31st March, 2025!#IndiaPost
@jyotiradityascindia @IndiaPostOffice @cpmgtelangana pic.twitter.com/QeNjBS4POm
इतना ही नहीं इस स्कीम में महिलाओं को 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है जो अधिकतर बैंकों की FD से अधिक है.
जानिए इस स्कीम के बारे में
- कौन खोल सकता है खाता?
- इस स्कीम में एक महिला अपने लिए खाता खोल सकती है.
- किसी नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक भी खाता खोल सकता है.
- कैसे खोलें खाता?
- इस स्कीम में खाता खोलने के लिए पास के पोस्ट ऑफिस पर जाकर इसका फॉर्म, केवाईसी दस्तावेज (आधार और पैन कार्ड), नए खाताधारक के लिए केवाईसी फॉर्म, डिपॉजिट अमाउंट/ चेक के साथ पे-इन स्लिप जमा करने होंगे.
डिपॉजिट जानकारी
- महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में कम से कम 1,000 रुपये और 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
- कोई भी व्यक्ति खाते में अधिकतम दो लाख रुपये तक रख सकता है.
- मौजूदा खाते और दूसरा खाता खोलने के बीच व्यक्ति को तीन महीने का अंतर रखना होगा.
कितना मिलेगा ब्याज ?
- इस स्कीम में निवेश करने पर व्यक्ति को सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.
- ब्याज को तिमाही आधार पर कंपाउंड किया जाएगा. साथ ही ब्याज का भुगतान खाता बंद होने के समय होगा.
मैच्योरिटी का नियम
खाता को खोलने की तारीख के दो साल बाद व्यक्ति को बैलेंस का भुगतान दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धमाका है पीएम मोदी की ये स्कीम, महिलाओं को हर महीने मिलते हैं 7 हजार रुपये, जानें क्या है एलिजिबिलिटी?