लखनऊ: दुबग्गा इलाके से लापता बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसी इलाके में रहने वाले शख्स ने की थी. पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी सोनू पंडित ने खुदकुशी कर ली थी. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची को अगवा किया और हत्या करने के बाद शव को पॉलीथिन में लपेटकर सैरपुर के नाले में फेंक दिया था. पुलिस को सोनू पंडित की पत्नी पर भी शक है. पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बता दें, दुबग्गा इलाके से 23 जनवरी से लापता हुई आठ साल की बच्ची का शव बीते शनिवार को नाले में मिला था. इस मामले में दुबग्गा थाने में गुमशुदगी दर्ज थी. बच्ची का शव सिर से पेट तक पन्नी से ढका था. कपड़े भी बदले गए थे. गले में तीन माला थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से बच्ची की मौत की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में महिला का पति बच्ची का पीछा करते हुए देखा गया था. आरोपी बच्ची को साइकिल से अपने साथ लेकर गया था. पुलिस ने शक के आधार पर सोनू पंडित और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और उसी दिन छोड़ दिया था. इसके बाद सोनू पंडित ने घर जाकर खुदकुशी कर ली थी.
सूत्रों का कहना है कि सोनू पंडित किसी तांत्रिक से संपर्क में था. तांत्रिक ने सदा जवान बने रहने के लिए किसी बच्ची की बलि चढ़ाने की सलाह दी थी. इसी अंधविश्वास में सोनू ने बच्ची को अगवा किया और उसके साथ तांत्रिक क्रियाएं करने के बाद उसकी हत्या कर शव सैरपुर नाले में फेंक दिया. एडीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि बच्ची की हत्या करने वालों के बारे में अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही सच सामने आ जाएगा. कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही राजफाश किया जाएगा.