ETV Bharat / bharat

पंजाब के तरनतारन में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, महिला की मौत, दो लोग झुलसे - FIRE IN TARN TARAN

पंजाब के तरनतारन जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से दो लोग झुलस गए और एक महिला की मौत हो गई.

Fire breaks out at illegal firecracker factory in Tarn Taran punjab
पंजाब के तरनतारन में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, महिला की मौत, दो लोग झुलसे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2025, 2:59 PM IST

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दो लोग झुलस गए और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

यह घटना नौशहरा पन्नुआं क्षेत्र के चौधरीयांवाला गांव की है. आग लगने से पड़ोसियों को भी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें जशनप्रीत कौर नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई. झुलसे हुए लोगों को तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने कहा कि अभी तक इस बात की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोग घायल हुए हैं.

गांव के निवासी मेजर सिंह ने बताया, "पिछले कई वर्षों से परिवार के लोग बिना लाइसेंस के पटाखे बना रहे थे और आज घर में ही पटाखे बना रही फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं." उन्होंने कहा, "मवेशियों को बड़ी मुश्किल से बचाया गया और पटाखे भी हमारे घर की तरफ गिरे हैं. मेरा भूसा भी जल गया है."

यह भी पढ़ें- '18 पहाड़ियां पार कीं, लाशें देखीं, 'डंकी रूट्स' से अमेरिका पहुंचे निर्वासित भारतीय ने सुनाई आपबीती

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दो लोग झुलस गए और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

यह घटना नौशहरा पन्नुआं क्षेत्र के चौधरीयांवाला गांव की है. आग लगने से पड़ोसियों को भी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें जशनप्रीत कौर नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई. झुलसे हुए लोगों को तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने कहा कि अभी तक इस बात की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोग घायल हुए हैं.

गांव के निवासी मेजर सिंह ने बताया, "पिछले कई वर्षों से परिवार के लोग बिना लाइसेंस के पटाखे बना रहे थे और आज घर में ही पटाखे बना रही फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं." उन्होंने कहा, "मवेशियों को बड़ी मुश्किल से बचाया गया और पटाखे भी हमारे घर की तरफ गिरे हैं. मेरा भूसा भी जल गया है."

यह भी पढ़ें- '18 पहाड़ियां पार कीं, लाशें देखीं, 'डंकी रूट्स' से अमेरिका पहुंचे निर्वासित भारतीय ने सुनाई आपबीती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.