हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पारा गिरने से लोगों को गर्मी से मिली राहत, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - Himachal Weather forecast - HIMACHAL WEATHER FORECAST

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बारिश के बाद प्रदेशभर में तापमान नीचे गिरा है और मौसम सुहावना हो गया है. आज सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में 5.0 डिग्री सेल्सियस, वहीं पांवटा साहिब में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए बुलेटिन के मुताबिक शिमला, सिरमौर, किन्नौर, चंबा, लाहौल-स्पीति औरर कुल्लू समेत निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

HIMACHAL WEATHER FORECAST
हिमाचल में पारा गिरने से लोगों को गर्मी से मिली राहत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 4:46 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के बाद प्रदेशभर में तापमान नीचे गिरा है और मौसम सुहावना हो गया है. इससे पहले प्रदेश के कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया था. तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन बीते दिनों बारिश होने के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. अब कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे तक लुढ़क गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है, लेकिन अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा, जबकि औसत अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम रहा. कुछ दिन पहले कांगड़ा में पारा 40 डिग्री को पार कर गया था. वहीं, आज कांगड़ा का तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. कुल्लू में भी तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. मनाली में कुछ दिन पहले तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया था जो गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. राजधानी शिमला में तापमान 30 डिग्री के ऊपर चला गया था. बारिश के बाद लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.

जिला तापमान डिग्री सेल्सियस में
हमीरपुर 37
कांगड़ा 36
शिमला 32
सिरमौर 31
बिलासपुर 38
कुल्लू 30
मनाली 22
मंडी 35
ऊना 39
चंबा 35
केलंग 18

पांवटा साहिब सबसे अधिक गर्म

आज सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में 5.0 डिग्री सेल्सियस, वहीं पांवटा साहिब में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए बुलेटिन के मुताबिक शिमला, सिरमौर, किन्नौर, चंबा, लाहौल-स्पीति औरर कुल्लू समेत निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, राजधानी शिमला में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मैदानी इलाकों में रविवार से लेकर बुधवार तक मौसम साफ रहेगा. मध्य पर्वतीय इलाकों में 22 और 23 जून को कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. 27 जून से मध्य और नीचले पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा. वहीं, ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर 28 जून तक बारिश की संभावना मौसम विभाग विभाग ने जताई है.

मानसून के लिए करना होगा इंतजार

मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में प्री मानसून का आगाज नहीं हुआ है. केवल पूर्वी राज्यों में इसका असर देखने को मिला है. प्री मानसून और मानसून की बारिश के लिए अभी प्रदेशवासियों को इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, पहाड़ों पर तापमान कम होने के चलते हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी अच्छे सीजन की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि मानसून सीजन के शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंचेंगे. मानसून का सीजन शुरू होने के बाद पर्यटकों की संख्या में आती है. इसके चलते कारोबार थोड़ा मंदा होता है.

ये भी पढ़े: श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, ये है रजिस्ट्रेशन शुल्क...जानें पूरी प्रक्रिया

Last Updated : Jun 22, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details