ETV Bharat / bharat

मणिपुर में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद - MANIPUR VIOLENCE

मणिपुर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया है.

Manipur Violence
प्रतीकात्मक तस्वीर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2025, 11:31 AM IST

इंफाल: मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया है. यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी. बयान में कहा गया कि बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक मैगजीन के साथ एक एसएलआर, एक .303 राइफल, एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, मैगजीन के साथ दो 9 एमएम पिस्तौल, एक दंगा रोधी बंदूक, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, दो इंसास राइफल मैगजीन, चार हथगोले, एक डेटोनेटर, पांच दंगा रोधी गोले, गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त किया.

बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट इलाके से एक एंटी मैटेरियल राइफल (एएमआर) स्नाइपर मॉडिफाइड साइट स्कोप और मैगजीन, दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, तीन 9 एमएम पिस्तौल (देशी निर्मित), एक हथगोला, चार एमके-13टी और गोला-बारूद जब्त किया.

इस बीच, पुलिस ने मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में बंगाली क्रॉसिंग के पास मंत्रिपुखरी बाजार से जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, मैगजीन, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) की दो मनी रसीदें और अन्य सामान जब्त किया गया. बता दें कि मणिपुर लगभग एक साल से अशांत क्षेत्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

इंफाल: मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया है. यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी. बयान में कहा गया कि बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक मैगजीन के साथ एक एसएलआर, एक .303 राइफल, एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, मैगजीन के साथ दो 9 एमएम पिस्तौल, एक दंगा रोधी बंदूक, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, दो इंसास राइफल मैगजीन, चार हथगोले, एक डेटोनेटर, पांच दंगा रोधी गोले, गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त किया.

बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट इलाके से एक एंटी मैटेरियल राइफल (एएमआर) स्नाइपर मॉडिफाइड साइट स्कोप और मैगजीन, दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, तीन 9 एमएम पिस्तौल (देशी निर्मित), एक हथगोला, चार एमके-13टी और गोला-बारूद जब्त किया.

इस बीच, पुलिस ने मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में बंगाली क्रॉसिंग के पास मंत्रिपुखरी बाजार से जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, मैगजीन, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) की दो मनी रसीदें और अन्य सामान जब्त किया गया. बता दें कि मणिपुर लगभग एक साल से अशांत क्षेत्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.