इंफाल: मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया है. यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी. बयान में कहा गया कि बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक मैगजीन के साथ एक एसएलआर, एक .303 राइफल, एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, मैगजीन के साथ दो 9 एमएम पिस्तौल, एक दंगा रोधी बंदूक, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, दो इंसास राइफल मैगजीन, चार हथगोले, एक डेटोनेटर, पांच दंगा रोधी गोले, गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त किया.
बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट इलाके से एक एंटी मैटेरियल राइफल (एएमआर) स्नाइपर मॉडिफाइड साइट स्कोप और मैगजीन, दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, तीन 9 एमएम पिस्तौल (देशी निर्मित), एक हथगोला, चार एमके-13टी और गोला-बारूद जब्त किया.
STORY | Huge cache of arms, ammunition seized in Manipur
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2025
READ: https://t.co/DADlUhSQgG pic.twitter.com/z8P4V5LFql
इस बीच, पुलिस ने मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में बंगाली क्रॉसिंग के पास मंत्रिपुखरी बाजार से जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, मैगजीन, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) की दो मनी रसीदें और अन्य सामान जब्त किया गया. बता दें कि मणिपुर लगभग एक साल से अशांत क्षेत्र बना हुआ है.