नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार थमने के बाद आचार संहिता के अनुसार मतदान से पहले 48 घंटे का समय साइलेंट पीरियड माना जाता है. इस दौरान किसी भी विधानसभा क्षेत्र में रात के समय बाहर के लोगों का और किसी भी प्रत्याशी एवं उसके समर्थकों का घूमना वर्जित होता है. साथ ही मतदाताओं से रात के समय मिलना भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है.
सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आप, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान भाजपा की तरफ से रोड शो और जनसभाएं की गईं. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कई जनसभाएं व रोड शो किए. भाजपा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में जनसभा की, वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोती नगर और छतरपुर में रोड शो किया. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद मनोज तिवारी, सांसद अनुराग ठाकुर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री को प्रमोद सावंत, सांसद रवि किशन, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य व कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने भी अलग-अलग विधानसभा में रोड शो किए.
.भाजपा जो कहती है, वो करती है और केजरीवाल की पार्टी (AAP-दा) जो कहती है, वो कभी भी नहीं करती है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 3, 2025
सुनिए, श्री @AmitShah ने क्या कहा... pic.twitter.com/V28u0T13DO
'आप' ने दिखाया दमखम: वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कालकाजी में रोड शो कर छतरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती और वजीरपुर में रोड शो किया. सांसद संजय सिंह ने रिठाला में रोड शो किया और बवाना एवं किराड़ी में जनसभा की. इसके अलावा जंगपुरा में मनीष सिसोदिया ने भी रोड शो किया.
📍कालकाजी, दिल्ली
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 3, 2025
AAP सरकार जो मुफ़्त सुविधाएँ दे रही है, BJP ने उन सभी सुविधाओं को बंद करने का एलान कर दिया है।
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/LwQoressQN
कांग्रेस भी पीछे नहीं: उधर कांग्रेस की तरफ से नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कालकाजी से प्रत्याशी अलका लांबा के समर्थन में रोड शो किया. वहीं कस्तूरबा नगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने और नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने रोड शो किया. बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा की.
LIVE: Smt. Priyanka Gandhi ji holds a mega roadshow at Kasturba Nagar, Delhi https://t.co/dwsuUej8bR
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 3, 2025
यह भी पढ़ें-
- अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत और लोगों को नक्शे के हिसाब से निर्माण करने की अनुमति दी जाएगी: रामवीर सिंह बिधूड़ी
- मादीपुर विधानसभा सीट पर आप लगाएगी जीत का चौका या खत्म होगा बीजेपी का कई साल का सूखा?
- केजरीवाल-आतिशी के खिलाफ दायर मानहानि केस में सेशंस कोर्ट ने राजनीतिक रूप से विश्लेषण कियाः प्रवीण शंकर कपूर