नई दिल्ली : रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने के बाद रातों-रात चर्चा में आ गए. 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे कोहली को अपने होम ग्राउंड में खेलते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में उमड़ पड़े थे. हालांकि, पहली पारी में विराट के सिर्फ 6 रन पर आउट होने के बाद वे निराश हो गए.
बस ड्राइवर तक को पता है विराट की कमजोरी
इस मैच में विराट को क्लीन बोल्ड करने वाले गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने अब एक बड़ा खुलासा किया है. सांगवान ने कहा है कि खिलाड़ियों को ले जा रहे बस ड्राइवर ने उनसे कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकने के लिए कहा था. हिमांशु ने मैच में कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने कोहली को कुछ ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से परेशान किया और फिर शानदार इनस्विंगर से उनके स्टंप उखाड़ दिए.
Virat kohli 2 balls in Domestic cricket after 13 years#viratkohli #kingkohli pic.twitter.com/t6Z3thOaek
— tayyaba Fatima (@Sweetheart_804) January 31, 2025
विराट को 5वें स्टंप पर गेंदबाजी करना
सांगवान ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा है कि, 'मैच से पहले, विराट कोहली और ऋषभ पंत के दिल्ली के लिए खेलने की चर्चा थी. उस समय, हमें नहीं पता था कि मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. हमें धीरे-धीरे पता चला कि ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे, लेकिन विराट खेलेंगे और मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. मैं रेलवे के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहा हूं. टीम के हर सदस्य ने मुझसे कहा कि उन्हें लगता है कि मैं विराट कोहली को आउट कर दूंगा'.
उन्होंने कहा, 'जिस बस में हम ट्रैवल कर रहे थे, यहां तक कि बस ड्राइवर ने भी मुझसे कहा कि आपको पता है कि आपको विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी और फिर वह आउट हो जाएंगे. मुझे खुद पर भरोसा था. मैं किसी और की कमजोरियों के बजाय सिर्फ अपनी ताकत पर ध्यान देना चाहता था. मैंने अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया'.
काफी तीखे बॉलर हो
विराट कोहली को आउट करने को अपने जीवन का सबसे बड़ा विकेट मानने वाले हिंमाशु सांगवान ने इससे पहले खुलासा किया था कि स्टार भारतीय खिलाड़ी ने शानदार डिलीवरी के लिए उनकी तारीफ की थी. हिमांशु ने कहा था, 'जब मैंने उन्हें (कोहली) को साइन करने के लिए गेंद दी, तो उन्होंने पूछा 'क्या यह वही गेंद है जिससे आपने मुझे आउट किया था? क्या गेंद थी यार मजा आ गया. काफी तीखे बॉलर हो. कड़ी मेहनत करते रहो. भविष्य के लिए शुभकामनाएं'.
Himanshu Sangwan gets ball signed by Virat Kohli❤️#ViratKohli | #RanjiTrophy pic.twitter.com/fu6FK9E2R9
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) February 2, 2025