हैदराबाद: कपिल शर्मा ने अपने मोस्ट अवेटेड द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन का अनाउंसमेंट कर दिया है. नेटफ्लिक्स ने 2025 के अपकमिंग शो और फिल्मों का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसमें कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन का अनाउंसमेंट भी हो गया है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें कपिल शर्मा अगले सीजन को लेकर सुनील ग्रोवर की टांग खिंचाई कर रहे हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 अनाउंसमेंट
कपिल शर्मा ने दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में ही कंफर्म कर दिया था कि वे तीसरे सीजन के साथ फिर से नेटफ्लिक्स पर वापसी करेंगे. अब नेटफ्लिक्स ने भी कंफर्म कर दिया है कि कपिल की टीम तीन गुना मस्ती के साथ वापस लौटेगी. वीडियो में मनीष पॉल पूछते हैं, 'तो सीजन 3 आने वाला है तो क्या नया ला रहे हो आप?' इस पर कपिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'यार सीजन 3 तो इनके लिए है हमारे लिए तो ये एक और एपिसोड है हमें तो आदत है एक साथ 200 एपिसोड करने की. कपिल सुनील की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'बस शो तब तक बंद नहीं होता जब तक हमारी खुद की लड़ाई ना हो जाए'. कपिल की इस बात पर सुनील ग्रोवर और पूरी टीम खूब हंसती है.
कोल्डप्ले पर भी किया जोक
कपिल ने कहा, 'हम तो चाहते हैं शो पूरे साल चले, आप यकीन नहीं करेंगे कोल्ड प्ले के लिए लोग इतनी टिकट्स ले रहे थे और उनका ईमेल हमें आ रहा था कि हम शो पर आना चाह रहे हैं. हमने कहा कि हम बुला तो लें लेकिन अभी हमारा चल नहीं रहा है. तो ये मेरी नेटफ्लिक्स से रिक्वेस्ट है कि इसे लगातार चलाते रहें'.
बता दें कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की कुछ साल पहले
झगड़ा हो गया था जिसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था. लेकिन लोग उनके गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार को काफी मिस कर रहे थे. लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है और फिर से दोनों साथ में शो में नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर दोनों शो धमाकेदार चले और अब कपिल शर्मा की पूरी टोली फिर से दर्शकों को गुदगुदानें के लिए तैयार है. फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कपिल शर्मा की टोली में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह, राजीव ठाकुर जैसे कॉमेडियन शामिल हैं. वहीं अर्चना पूरन सिंह जज की कुर्सी पर बैठी हैं.