ETV Bharat / entertainment

संजय दत्त से हिना खान तक, कैंसर भी नहीं दे पाया इन सेलेब्स के जज्बे को मात, दुनिया के लिए प्रेरणा बने ये स्टार्स - WORLD CANCER DAY 2025

वर्ल्ड कैंसर डे पर जानिए उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जो करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने.

World Cancer Day
इन सितारों ने कैंसर से जीती जंग (ANI/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 4, 2025, 2:59 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 5:29 PM IST

हैदराबाद: ग्लैमर की दुनिया दूर से काफी चमक-दमक भरी दिखती है लेकिन परेशानियां सेलेब्स के जीवन में भी कम नहीं है. बड़े पर्दे पर तो हर कोई हीरो बन सकता है लेकिन असल जिंदगी में आने वाली परेशानियों को हराकर जो वापस उठकर खड़ा हो जाए वही असली हीरो होता है. आज वर्ल्ड कैंसर है और इस मौके पर हम बात करने वाले हैं उन सितारों के बारे में जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़े और लाखों कैंसर पैशेंट के लिए प्रेरणा बने. अगर आप अपनी जिंदगी की छोटी-मोटी दिक्कतों से परेशान हो जाते हैं तो आपको इन सेलेब्स की स्टोरी जरूर जाननी चाहिए.

1. हिना खान

टेलिविजन का जाना माना चेहरा हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है जो कि अपनी तीसरी स्टेज पर है. हिना अक्सर अपनी हेल्थ की अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 2024 में ही हिना को इस बारे में पता चला लेकिन उन्होने इसके खिलाफ काफी हिम्मत दिखाई और आज लाखों लोगों की प्रेरणा बन रही हैं.

2. सोनाली बेंद्रे

हम साथ-साथ है, सरफरोश जैसी फिल्मों अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेसिस कैंसर हुआ था. कीमोथैरेपी के बाद उन्हें खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, अपने डेडिकेशन और लाइफस्टाइल पर ध्यान देकर सोनाली ने कैंसर को हरा दिया और रियल जिंदगी की रियल हीरो बनी.

3. संजय दत्त

संजय दत्त को 2020 में लंग कैंसर हुआ इतना ही नहीं उनका कैंसर चौथी स्टेज पर था. संजय ने फिर भी हार नहीं मानी और कैंसर के खिलाफ लड़ने की ठानी. लगातार 3 महीने के इलाज के बाद रील लाइफ के खलनायक असल जिंदगी में हीरो बनकर उभरे.

4. मनीषा कोइराला

हीरामंडी से धमाकेदार कमबैक करने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं. मनीषा को 2021 में ओवरियन कैंसर का पता चला था. इलाज के बाद बाल्ड लुक में जब उन्होंने फोटोज शेयर किए तो लोग हैरान रह गए. न्यूयॉर्क में मनीषा को कई कीमो सेशन्स कराने पड़े जिसके बाद वे ठीक हो गईं.

5. ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की वाइफ को 2018 में कैंसर का पता लगा, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था जो कि शुरुआती स्टेज पर ही था. कैंसर के ईलाज के दौरान ताहिरा ने कई कीमो सेशन्स कराए. आखिरकार 35 साल की उम्र में ताहिरा ने कैंसर को मात दे दी.

6. राकेश रोशन

ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म मेकर राकेश रोशन भी गले के कैंसर से जूझ चुके हैं लेकिन उन्होंने इस बिमारी के खिलाफ जंग लड़ी और जीती भी. ऋतिक ने अपने पिता के लिए पोस्ट किया था, 'वह सबसे मजबूत इंसान हैं जिन्हें मैं जानता हूं, कैंसर के जंग लड़ने के बाद अब वे बिल्कुल ठीक हैं'.

Rakesh Roshan
राकेश रोशन (Getty Images)

इनके अलावा लीजा रे, किरण खेर, महिमा चौधरी जैसे सितारों ने भी कैंसर से जंग लड़ी और जीती. इनके हौसलों और डेडिकेशन के आगे कैंसर जैसी गंभीर बिमारी ने भी घुटने टेक दिए. इन सितारों ने सिर्फ अपनी जिंदगी ही नहीं बचाई बल्कि इन्होंने उन लाखों कैंसर पैशेंट का हौसला भी बढ़ाया जो इस बिमारी के चलते एकदम निराश हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: ग्लैमर की दुनिया दूर से काफी चमक-दमक भरी दिखती है लेकिन परेशानियां सेलेब्स के जीवन में भी कम नहीं है. बड़े पर्दे पर तो हर कोई हीरो बन सकता है लेकिन असल जिंदगी में आने वाली परेशानियों को हराकर जो वापस उठकर खड़ा हो जाए वही असली हीरो होता है. आज वर्ल्ड कैंसर है और इस मौके पर हम बात करने वाले हैं उन सितारों के बारे में जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़े और लाखों कैंसर पैशेंट के लिए प्रेरणा बने. अगर आप अपनी जिंदगी की छोटी-मोटी दिक्कतों से परेशान हो जाते हैं तो आपको इन सेलेब्स की स्टोरी जरूर जाननी चाहिए.

1. हिना खान

टेलिविजन का जाना माना चेहरा हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है जो कि अपनी तीसरी स्टेज पर है. हिना अक्सर अपनी हेल्थ की अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 2024 में ही हिना को इस बारे में पता चला लेकिन उन्होने इसके खिलाफ काफी हिम्मत दिखाई और आज लाखों लोगों की प्रेरणा बन रही हैं.

2. सोनाली बेंद्रे

हम साथ-साथ है, सरफरोश जैसी फिल्मों अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेसिस कैंसर हुआ था. कीमोथैरेपी के बाद उन्हें खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, अपने डेडिकेशन और लाइफस्टाइल पर ध्यान देकर सोनाली ने कैंसर को हरा दिया और रियल जिंदगी की रियल हीरो बनी.

3. संजय दत्त

संजय दत्त को 2020 में लंग कैंसर हुआ इतना ही नहीं उनका कैंसर चौथी स्टेज पर था. संजय ने फिर भी हार नहीं मानी और कैंसर के खिलाफ लड़ने की ठानी. लगातार 3 महीने के इलाज के बाद रील लाइफ के खलनायक असल जिंदगी में हीरो बनकर उभरे.

4. मनीषा कोइराला

हीरामंडी से धमाकेदार कमबैक करने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं. मनीषा को 2021 में ओवरियन कैंसर का पता चला था. इलाज के बाद बाल्ड लुक में जब उन्होंने फोटोज शेयर किए तो लोग हैरान रह गए. न्यूयॉर्क में मनीषा को कई कीमो सेशन्स कराने पड़े जिसके बाद वे ठीक हो गईं.

5. ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की वाइफ को 2018 में कैंसर का पता लगा, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था जो कि शुरुआती स्टेज पर ही था. कैंसर के ईलाज के दौरान ताहिरा ने कई कीमो सेशन्स कराए. आखिरकार 35 साल की उम्र में ताहिरा ने कैंसर को मात दे दी.

6. राकेश रोशन

ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म मेकर राकेश रोशन भी गले के कैंसर से जूझ चुके हैं लेकिन उन्होंने इस बिमारी के खिलाफ जंग लड़ी और जीती भी. ऋतिक ने अपने पिता के लिए पोस्ट किया था, 'वह सबसे मजबूत इंसान हैं जिन्हें मैं जानता हूं, कैंसर के जंग लड़ने के बाद अब वे बिल्कुल ठीक हैं'.

Rakesh Roshan
राकेश रोशन (Getty Images)

इनके अलावा लीजा रे, किरण खेर, महिमा चौधरी जैसे सितारों ने भी कैंसर से जंग लड़ी और जीती. इनके हौसलों और डेडिकेशन के आगे कैंसर जैसी गंभीर बिमारी ने भी घुटने टेक दिए. इन सितारों ने सिर्फ अपनी जिंदगी ही नहीं बचाई बल्कि इन्होंने उन लाखों कैंसर पैशेंट का हौसला भी बढ़ाया जो इस बिमारी के चलते एकदम निराश हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 4, 2025, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.