मॉस्को : क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यूक्रेन युद्ध पर हुई कथित बातचीत की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही खंडन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वाशिंगटन में प्रशासन के बदलने के कारण कई तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस विशेष बातचीत की कोई जानकारी नहीं है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने पुतिन से फोन पर यूक्रेन युद्ध के समाधान को लेकर चर्चा की. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बातचीत कब और कितनी बार हुई. जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
ट्रंप ने कहा कि पुतिन भी युद्ध समाप्त करना चाहते हैं. व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. 2014 में यूक्रेन की 'मैदान क्रांति' के बाद जब रूस समर्थक राष्ट्रपति को हटाया गया, तब से यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष जारी है. उसी साल रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया और उसके बाद पूर्वी यूक्रेन में रूसी समर्थित अलगाववादियों और यूक्रेनी सेना के बीच लड़ाई तेज हो गई. 2022 में पुतिन ने हजारों रूसी सैनिकों को यूक्रेन में भेजकर एक पूर्ण पैमाने का सैन्य अभियान शुरू किया.
उन्होंने दावा किया कि इस अभियान का मकसद यूक्रेन में रूसी बोलने वाले लोगों की रक्षा करना है और नाटो में यूक्रेन की संभावित सदस्यता रूस की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है. अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस के इस कदम को आक्रामक करार दिया और कीव को सैन्य एवं आर्थिक सहायता देना शुरू कर दिया. फिलहाल, रूस यूक्रेन के एक बड़े हिस्से पर कब्जा किए हुए है, जो अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के बराबर है.
1987 में प्रकाशित अपनी पुस्तक “द आर्ट ऑफ द डील” में ट्रंप ने जटिल मुद्दों को बातचीत से हल करने पर जोर दिया था. उन्होंने चुनाव प्रचार में बार-बार कहा कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं, तो यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म कर देंगे. पिछले साल जून में पुतिन ने युद्ध समाप्त करने के लिए अपनी शर्तें रखीं, जिनमें यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की इच्छा छोड़ने और रूस के कब्जे वाले चार यूक्रेनी क्षेत्रों से अपनी सेना हटाने की मांग शामिल थी. लेकिन यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुतिन ट्रंप के साथ शांति समझौते पर चर्चा करने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी बड़े क्षेत्रीय समझौते के लिए राजी नहीं होंगे. ट्रंप ने हाल ही में कहा कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से भी मिल सकते हैं ताकि युद्ध को समाप्त करने के संभावित रास्तों पर चर्चा की जा सके. उन्होंने कहा कि उनके पुतिन के साथ हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं और उनके पास युद्ध खत्म करने की ठोस योजना है. हालांकि, उन्होंने अपनी योजना के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. ट्रंप ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह युद्ध जल्द खत्म होगा, क्योंकि हर दिन लोग मारे जा रहे हैं और यह बहुत भयावह स्थिति है.”
ये भी पढ़ें- मस्क ने अमेरिकी सरकार की भुगतान प्रणाली की आलोचना की, लगाया 'धोखाधड़ी' का आरोप