नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को सुबह सात बजे से 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 1,56,14,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इस बार लिंग अनुपात 864 और ईपी रेशिया (इलेक्टर टू पॉपुलेशन रेशियो) 71.86 दर्ज किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि महिलाओं की भागीदारी भी मजबूत होगी.
युवा और वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी बढ़ी: दिल्ली की मतदाता सूची में इस बार युवा और वरिष्ठ नागरिकों की अच्छी-खासी भागीदारी देखी जा रही है. 2,39,905 युवा मतदाता (18-19 वर्ष) पहली बार मतदान करेंगे, जो कि युवाओं की लोकतंत्र में बढ़ती रुचि को दर्शाता है. वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1,09,368 वरिष्ठ नागरिक और 100 वर्ष से अधिक उम्र के 783 मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे. इसके अतिरिक्त 79,885 दिव्यांग मतदाता और 12,736 सेवा मतदाता भी सूची में शामिल हैं.
13,766 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग: दिल्ली में इस बार कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पूरी दिल्ली में 2,696 मतदान स्थल तय किए गए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सके.
प्रक्रिया में 97,955 कर्मचारी तैनात: चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कुल 97,955 कर्मचारी और 8,715 स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है. ये अधिकारी और कर्मचारी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता करेंगे और सुचारू मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित करेंगे.
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम: चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. चुनाव के दिन सीआरपीएफ की 220 कंपनियां, होमगार्ड के 19,000 जवान और दिल्ली पुलिस के 35,626 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में हो सके.
मतदाताओं से की गई ये अपील: मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. आयोग ने विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से मतदान केंद्रों तक पहुंचने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-