नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे दिन बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से सोमवार को बारिश की संभावना जताई गी थी, लेकिन बादल छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हुई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हवा में नमी का स्तर 33 से 100 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार सुबह हल्का कोहरा देखा जा सकता है. बादल छाए रहने के साथ दोपहर तक हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बाद 5 से 9 फरवरी के बीच तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की पतली परत छाई हुई है। वीडियो अक्षरधाम इलाके से है। pic.twitter.com/047r1dqabg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 243 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 178, गुड़गांव में 218, गाजियाबाद में 136, ग्रेटर नोएडा में 191 और नोएडा में एक्यूआई 138 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो वजीरपुर में 267, श्री अरविंदो मार्ग में 224, सिरी फोर्ट में 300, शादीपुर में 211, रोहिणी में 263, आरके पुरम में 296, पूसा में 224 पटपड़गंज में एक्यूआई 272 रहा.
वहीं पंजाबी बाग में 281, ओखला फेज 2 में 274, एनएसआईटी द्वारका में 248, डीयू नॉर्थ कैंपस में 202, नरेला में 248, मुंडका में 293, नजफगढ़ में 220 मंदिर मार्ग में 236, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 257, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 212, आरटीओ में 226, दिलशाद गार्डन में 209, जहांगीरपुरी में 266 द्वारका सेक्टर 8 में 297, मथुरा रोड में 267, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 258, चांदनी चौक में 264 ,अशोक विहार में 247 और बवाना में एक्यूआई 276 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-