हैदराबाद: वरुण धवन की नई फिल्म एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम साबित हो रही है. यह बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2', 'मुफासा', 'मैक्स', 'मार्को', 'वनवास' जैसी नई फिल्मों की रिलीज से टकरा रही है. तमाम कॉम्पिटिशन के बाद भी 160 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 20 प्रतिशत वसूल लिए है.
रिलीज के सातवें दिन, वरुण धवन -स्टारर ने अपने कलेक्शन में मामूली वृद्धि देखी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में लगभग 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11.25 करोड़ रुपये कमाए, इसके बाद से फिल्म 5 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाई है. दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए.
पहले संडे को इसके कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी देखी गई. इसने 5वें दिन 4.75 करोड़ रुपये. छठे दिन बेबी जॉन की कमाई सबसे कम रही. इस दिन इसने मात्र 1.85 करोड़ रुपये ही कमाए. इसके साथ 'बेबी जॉन' का कुल ग्रॉस कलेक्शन 32.65 करोड़ रुपये हो गया है. यह इस समय वरुण के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है.
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 45.1 करोड़ रुपये कमाए हैं. 'बेबी जॉन' 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और ट्रेड प्रेडिक्शन के मुताबिक, इसका लाइफटाइम कलेक्शन 60 करोड़ रुपये रहने की संभावना है.
'बेबी जॉन' पर 'पुष्पा 2' और 'मुफासा' का असर पड़ा है. कलीज की निर्देशित 'बेबी जॉन' का बजट 160 करोड़ रुपये है और यह अपने पूरे बजट का केवल 20 प्रतिशत ही वसूल कर पाई है. ऐसा लगता है कि फिल्म के लिए अपना पूरा बजट वसूल कर पाना बहुत मुश्किल काम है.