नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा विभिन्न जोनों में पिछले साल एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान फुटपाथों, सरकारी स्थलों और सड़कों अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया. निगम अधिकारियों ने बताया कि नजफगढ़ जोन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ डाबड़ी सागर पुर नाला, द्वारका सेक्टर 4,12,13,17, 16बी, गोयला डेयरी से कुतुब विहार, महिपालपुर रेड लाइट से लेकर वसंत कुंज, सागरपुर कापड़सेड़ा और रोशनपुरा वार्ड संख्या -123 सहित 23 स्थानों पर अतिक्रमण हटवाया गया. साथ ही अभियान के दौरान 249 सामान भी जब्त किए गए.
वहीं सिविल लाइन जोन द्वारा बुराड़ी बाईपास से नाथूपुरा, झाड़ोदा से संत नगर, मलका गंज, तिमारपुर और मुखर्जी नगर में सात जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और 92 सामान जब्त किए गए. इसके अलावा शाहदरा दक्षिणी जोन करीब आठ किलोमीटर स्ट्रेच को अतिक्रमण मुक्त कराकर 66 सामान जब्त किए गए और 11 चालान भी किए गए.
उधर कालकाजी डीडीए फ्लैट के आसपास के क्षेत्र, कुतुब औद्योगिक क्षेत्र, मुनिरका फर्नीचर मार्किट, आरके पुरम सेक्टर -5, मोहन सिंह मार्किट सेक्टर -6, साकेत कोर्ट रोड, पुष्प विहार, युसूफ सराय मार्केट सहित 46 स्थानों से अतिक्रमण हटवाया गया. केशव पुरम जोन भी 16 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर 612 सामान जब्त किए गए और 37 अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को जब्त करते हुए करीब 18.5 किलोमीटर स्ट्रेच को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं सिटी एसपी जोन द्वारा भी 28 स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. और तो और पश्चिमी जोन में चार स्थानों से अतिक्रमण हटवाकर 243 सामान जब्त किए गए.
इसके अतिरिक्त दिल्ली नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं को भी पकड़ा गया. दिसंबर में नजफगढ़ जोन द्वारा 130 आवारा पशुओं को, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा करोल बाग जोन से 10, केशवपुरम जोन द्वारा 55, सिविल लाइन जोन द्वारा 47, दक्षिणी जोन की टीम द्वारा 63, सिटी एसपी जोन द्वारा 28, शाहदरा दक्षिणी जोन द्वारा 15, और वेस्ट जोन द्वारा 53 आवारा पशुओं को पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चला DDA का बुलडोजर, लोगों ने लगया ये गंभीर आरोप