ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट में लंच ब्रेक के दौरान किया बड़ा ऐलान - ROHIT SHARMA ON TEST RETIREMENT

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान एक बड़ा ऐलान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (x screengrab)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 4, 2025, 7:57 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 9:41 AM IST

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5वां और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के आज दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 का हिस्सा न होने और अपने टेस्ट से संन्यास लेने को लेकर चुप्पी तोड़ी और लाइव टीवी पर एक बड़ा ऐलान किया है.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा
लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत की. उन्होंने पिछले कई दिनों से आग की तरह फैल रही उनके टेस्ट से संन्यास लेने की खबरों को सिरे से नकार दिया और कहा कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'मैं रिटायर नहीं हो रहा, मैं सिर्फ टीम की जरूरतों के कारण बाहर बैठा हूं'.

सिडनी टेस्ट से खुद हटने का फैसला किया
ऐसी खबरें थीं कि आपको आराम दिया गया, टीम से बाहर कर दिया गया या टीम से बाहर कर दिया गया? सवाल का जबाव देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'कोई नहीं, मैंने पद छोड़ दिया. मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने खुद हटने का फैसला किया.

रोहित ने कहा, 'अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद रन नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा'.

मीडियो रिपोर्ट्स को किया खारीज
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'बाहर के लोग जो लैपटॉप, पैन और कागज लेकर बैठे हैं, वे यह तय नहीं करते कि मैं कब रिटायर होऊंगा या नहीं. मुझे क्या फैसला लेना है. इसलिए वे रिटायरमेंट के बारे में फैसला नहीं कर सकते हैं'.

ये भी पढे़ं :-

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5वां और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के आज दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 का हिस्सा न होने और अपने टेस्ट से संन्यास लेने को लेकर चुप्पी तोड़ी और लाइव टीवी पर एक बड़ा ऐलान किया है.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा
लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत की. उन्होंने पिछले कई दिनों से आग की तरह फैल रही उनके टेस्ट से संन्यास लेने की खबरों को सिरे से नकार दिया और कहा कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'मैं रिटायर नहीं हो रहा, मैं सिर्फ टीम की जरूरतों के कारण बाहर बैठा हूं'.

सिडनी टेस्ट से खुद हटने का फैसला किया
ऐसी खबरें थीं कि आपको आराम दिया गया, टीम से बाहर कर दिया गया या टीम से बाहर कर दिया गया? सवाल का जबाव देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'कोई नहीं, मैंने पद छोड़ दिया. मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने खुद हटने का फैसला किया.

रोहित ने कहा, 'अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद रन नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा'.

मीडियो रिपोर्ट्स को किया खारीज
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'बाहर के लोग जो लैपटॉप, पैन और कागज लेकर बैठे हैं, वे यह तय नहीं करते कि मैं कब रिटायर होऊंगा या नहीं. मुझे क्या फैसला लेना है. इसलिए वे रिटायरमेंट के बारे में फैसला नहीं कर सकते हैं'.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 4, 2025, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.