ETV Bharat / entertainment

गोल्डन ग्लोब 2025 अवॉर्ड्स से चूकी 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट', दोनों कैटेगरी में भारत को मिली हार - GOLDEN GLOBES 2025

'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' डायरेक्टर पायल कपाड़िया गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से चूक गई है. आइए जानते हैं बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में किसने मारी बाजी..

All We Imagine As Light
'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' (पोस्टर)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 6, 2025, 9:48 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:07 AM IST

हैदराबाद: 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स फंक्शन लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन में आयोजित किया गया. फिल्म और टेलीविजन में सम्मान पाने के लिए देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां इस इवेंट में पहुंची. पायल कपाड़िया ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व की. उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को 2 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया. इन दोनों कैटेगरी में पायल कपाड़िया को हार का सामना करना पड़ा है.

पायल कपाड़िया इस साल के गोल्डन ग्लोब में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड्स के करीब पहुंच गई थीं. लेकिन, द ब्रूटलिस्ट के लिए ब्रैडी कॉर्बेट से हार गईं. हालांकि भारत की उम्मीद बनी हुई थी, क्योंकि पायल की फिल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर - नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी लिए भी चुना गया था. लेकिन अफसोस इस कैटेगरी में भी भारत को निराशा मिली. एमिलिया पेरेज को बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश लैंग्वेज अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में ऑल वी इमेजिन एज लाइट के लिए पायल कपाड़िया को जैक्स ऑडियार्ड (एमिलिया पेरेज), सीन बेकर (एनोरा), एडवर्ड बर्गर (कॉन्क्लेव), ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट) और कोरली फरगेट (द सब्सटांस) से कड़ी टक्कर मिली. ब्रैडी कॉर्बेट ने अपनी ऐतिहासिक फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट डायरेक्टर के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है.

बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज में 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को 'द गर्ल विद द नीडल', 'आई एम स्टिल हियर', 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग और 'वर्मीग्लियो' का सामना करना पड़ा था. इस कैटेगरी में जो सलदाना की अहम भूमिका वाली म्यूजिकल क्राइम कॉमेडी एमिलिया पेरेज ने यह अवॉर्ड जीता है. बता दें कि, 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने धूम मचा दी है और इसे तीन बाफ्टा अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है.

गोल्डन ग्लोब्स 2025 विनर लिस्ट...

  • बेस्ट फिल्म (एनिमेटेड) - फ्लो
  • बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) - ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (फिल्म) - चैलेंजर्स
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (फिल्म) - एल माल, एमिलिया पेरेज़
  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट - विकेड
  • बेस्ट स्पोर्टिंग फीमेल एक्टर (फिल्म) - जो सलदाना, एमिलिया पेरेज
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज स्पोर्टिंग फीमेल एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) - जीन स्मार्ट, हैक्स
  • फिल्म में बेस्ट फीमेल एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) - डेमी मूर, द सब्सटेंस
  • फिल्म में बेस्ट मेल एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) - सेबेस्टियन स्टेन, ए डिफरेंट मैन
  • बेस्ट स्पोर्टिंग मेल एक्टर (फिल्म) - कीरन कल्किन, ए रियल पेन
  • टेलीविजन सीरीज में बेस्ट मेल एक्टर (ड्रामा) - हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
  • बेस्ट टेलीविजन सपोर्टिंग फीमेल एक्टर - जेसिका गनिंग, बेबी रेनडियर
  • बेस्ट टेलीविजन सपोर्टिंग मेल एक्टर - तडानोबू असनो, शोगुन
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज मेल एक्टर - जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले-फिल्म - पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव
  • टेलीविजन पर बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी - अली वोन, अली वोंग: सिंगल लेडी
  • बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश लैंग्वेज) - एमिलिया पेरेज
  • टेलीविजन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी, या टेलीविजन फिल्म बेस्ट मेल एक्टर - कॉलिन फैरेल, द पेंगुइन
  • टेलीविजन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी, या टेलीविजन फिल्म बेस्ट फीमेल एक्टर - जोडी फॉस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री

गोल्डन ग्लोब 2025 को होस्ट निक्की ग्लेसर ने किया. यह लायंसगेट प्ले पर लाइव स्ट्रीम किया गया. यह ग्रैंड इवेंट लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स फंक्शन लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन में आयोजित किया गया. फिल्म और टेलीविजन में सम्मान पाने के लिए देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां इस इवेंट में पहुंची. पायल कपाड़िया ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व की. उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को 2 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया. इन दोनों कैटेगरी में पायल कपाड़िया को हार का सामना करना पड़ा है.

पायल कपाड़िया इस साल के गोल्डन ग्लोब में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड्स के करीब पहुंच गई थीं. लेकिन, द ब्रूटलिस्ट के लिए ब्रैडी कॉर्बेट से हार गईं. हालांकि भारत की उम्मीद बनी हुई थी, क्योंकि पायल की फिल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर - नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी लिए भी चुना गया था. लेकिन अफसोस इस कैटेगरी में भी भारत को निराशा मिली. एमिलिया पेरेज को बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश लैंग्वेज अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में ऑल वी इमेजिन एज लाइट के लिए पायल कपाड़िया को जैक्स ऑडियार्ड (एमिलिया पेरेज), सीन बेकर (एनोरा), एडवर्ड बर्गर (कॉन्क्लेव), ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट) और कोरली फरगेट (द सब्सटांस) से कड़ी टक्कर मिली. ब्रैडी कॉर्बेट ने अपनी ऐतिहासिक फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट डायरेक्टर के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है.

बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज में 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को 'द गर्ल विद द नीडल', 'आई एम स्टिल हियर', 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग और 'वर्मीग्लियो' का सामना करना पड़ा था. इस कैटेगरी में जो सलदाना की अहम भूमिका वाली म्यूजिकल क्राइम कॉमेडी एमिलिया पेरेज ने यह अवॉर्ड जीता है. बता दें कि, 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने धूम मचा दी है और इसे तीन बाफ्टा अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है.

गोल्डन ग्लोब्स 2025 विनर लिस्ट...

  • बेस्ट फिल्म (एनिमेटेड) - फ्लो
  • बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) - ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (फिल्म) - चैलेंजर्स
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (फिल्म) - एल माल, एमिलिया पेरेज़
  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट - विकेड
  • बेस्ट स्पोर्टिंग फीमेल एक्टर (फिल्म) - जो सलदाना, एमिलिया पेरेज
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज स्पोर्टिंग फीमेल एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) - जीन स्मार्ट, हैक्स
  • फिल्म में बेस्ट फीमेल एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) - डेमी मूर, द सब्सटेंस
  • फिल्म में बेस्ट मेल एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) - सेबेस्टियन स्टेन, ए डिफरेंट मैन
  • बेस्ट स्पोर्टिंग मेल एक्टर (फिल्म) - कीरन कल्किन, ए रियल पेन
  • टेलीविजन सीरीज में बेस्ट मेल एक्टर (ड्रामा) - हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
  • बेस्ट टेलीविजन सपोर्टिंग फीमेल एक्टर - जेसिका गनिंग, बेबी रेनडियर
  • बेस्ट टेलीविजन सपोर्टिंग मेल एक्टर - तडानोबू असनो, शोगुन
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज मेल एक्टर - जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले-फिल्म - पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव
  • टेलीविजन पर बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी - अली वोन, अली वोंग: सिंगल लेडी
  • बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश लैंग्वेज) - एमिलिया पेरेज
  • टेलीविजन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी, या टेलीविजन फिल्म बेस्ट मेल एक्टर - कॉलिन फैरेल, द पेंगुइन
  • टेलीविजन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी, या टेलीविजन फिल्म बेस्ट फीमेल एक्टर - जोडी फॉस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री

गोल्डन ग्लोब 2025 को होस्ट निक्की ग्लेसर ने किया. यह लायंसगेट प्ले पर लाइव स्ट्रीम किया गया. यह ग्रैंड इवेंट लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.