विजिनगरम (आंध्र प्रदेश) : भारतीय बल्लेबाज और विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण के दौरान बिना आउट हुए लगातार सबसे ज़्यादा लिस्ट ए रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. नायर की ऐतिहासिक उपलब्धि विदर्भ और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच में आई, जहां उन्होंने घरेलू प्रतियोगिता में लगातार तीसरा शतक जड़ा.
नायर ने बनाया लिस्ट ए वर्ल्ड रिकॉर्ड
विदर्भ 308 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रहा था और नायर ने 112 रनों की पारी खेलकर इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही, यह उनके पिछले 4 मैचों में पहला मौका था, जब वे आउट हुए. जब नायर ने 70 रन का आंकड़ा पार किया, तो वे बिना विकेट खोए लगातार 500 लिस्ट ए रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 3, 2025
Vidarbha's Karun Nair sets a new record for most List A runs without being dismissed – 542 👏
He's scored 4 💯s in 5 #VijayHazareTrophy matches so far💥
112* vs J & K
44* vs Chhattisgarh
163* vs Chandigarh
111* vs Tamil Nadu
112 vs Uttar Pradesh@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kbxqv2uYBD
नायर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं, जो कि राष्ट्रीय वनडे चैंपियनशिप है, और लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 112 रनों की पारी से की और उसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 रनों की पारी खेली. उसके बाद उनके फॉर्म में सुधार देखने को मिला, क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चंडीगढ़ और तमिलनाडु के खिलाफ अगले कुछ मैचों में दो और शतक जड़े. उनकी इन पारियों ने विदर्भ को ग्रुप ई में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
542 runs without being dismissed! 🤯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 3, 2025
Karun Nair has set a new List A record playing for Vidarbha in the Vijay Hazare Trophy: https://t.co/O6Abrdn4ks pic.twitter.com/gBXx99UEBd
जेम्स फ्रैंकलिन का तोड़ा रिकॉर्ड
नायर ने अब न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन का लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (527) तोड़ दिया है, जो कि 2010 में बना था. 33 वर्षीय नायर ने पिछले 8 दिनों में 4 शतक जड़े हैं.
🚨KARUN NAIR CREATED HISTORY 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 3, 2025
- Karun Nair has the Most consecutive runs without being dismissed in List A Cricket History. 🤯 pic.twitter.com/FF9a5PmMoZ
नायर, जिन्हें अक्सर 2016 में भारत के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के लिए याद किया जाता है, को हाल ही में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने ₹50 लाख की कीमत पर खरीदा था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने समीर रिजवी की 105 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 307/8 का स्कोर बनाया. विदर्भ के लिए नचिकेत भूटे ने 4 विकेट लिए. यश राठौड़ के नाबाद 138 रन और करुण नायर के 112 रनों की बदौलत विदर्भ ने 47.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. विदर्भ ने मैच 8 विकेट से जीत लिया.