ETV Bharat / entertainment

गोल्डन ग्लोब 2025: रेड कार्पेट पर 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' डायरेक्टर पायल कपाड़िया ने लगाया ग्लैमरस का तड़का - GOLDEN GLOBES 2025

'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की डायरेक्टर पायल कपाड़िया गोल्डन ग्लोब 2025 के रेड कार्पेट अपनी उपस्थिति से लाइमलाइट लूट लीं. देखें झलक

Payal Kapadia
पायल कपाड़िया (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 6, 2025, 8:10 AM IST

हैदराबाद: लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन में 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है. फिल्म और टेलीविजन में सम्मान पाने के लिए मशहूर, दुनियाभर की मशहूर हस्तियां इस इवेंट में शामिल हुई है. एरियाना ग्रांडे, एड्रियन ब्रॉडी और एंजेलिना जोली सहित दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने रविवार को गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस का तड़का लगाया.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक खास पल है, जिसमें फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट और इसकी डायरेक्टर पायल कपाड़िया को पहचान मिली है. पायल कपाड़िया ने अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' से काफी सुर्खियां बटोरीं. गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड में पायल कपाड़िया की फिल्म दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है- पहला बेस्ट डायरेक्ट और दूसरा नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज में बेस्ट मोशन पिक्चर. इसने 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीता है.

समारोह की मेजबान कॉमेडियन निक्की ग्लेसर ने इस साल के प्रतिष्ठित पुरस्कार सत्र की आधिकारिक शुरुआत की, जिसमें एंजेलिना जोली, एरियाना ग्रांडे और कोलमैन डोमिंगो समेत हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई. वहीं, रेड कार्पेट पर पायल कपाड़िया एक कस्टमाइज्ड ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने अपने बालों को मेसी बन में बांध रखे थे. फिल्म मेकर ने हॉलीवुड के सबसे बड़े मंचों में से एक पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व के साथ पोज दिया.

82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का सीधा प्रसारण CBS पर और पैरामाउंट+ पर किया गया है, जबकि भारत में यह 6 जनवरी को सुबह 6:30 बजे लायंसगेट प्ले के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

इस साल के गोल्डन ग्लोब में एंड्रयू गारफील्ड, मिशेल योह, जेनिफर कूलिज, ड्वेन जॉनसन और गैल गैडोट जैसे कई मशहूर हॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई है. गोल्डन ग्लोब फेस्टिव में एक प्री-इवेंट समारोह भी शामिल था जिसे गोल्डन गाला के नाम से जाना जाता है, जहां दो आइकोनिक अवॉर्ड दिए गए.

वियोला डेविस को इंडस्ट्री में उनके आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए सेसिल बी. डेमिले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि टेड डैनसन को टेलीविजन में उनके उल्लेखनीय करियर के लिए कैरोल बर्नेट पुरस्कार मिला. यह समारोह सितारों से भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन में 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है. फिल्म और टेलीविजन में सम्मान पाने के लिए मशहूर, दुनियाभर की मशहूर हस्तियां इस इवेंट में शामिल हुई है. एरियाना ग्रांडे, एड्रियन ब्रॉडी और एंजेलिना जोली सहित दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने रविवार को गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस का तड़का लगाया.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक खास पल है, जिसमें फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट और इसकी डायरेक्टर पायल कपाड़िया को पहचान मिली है. पायल कपाड़िया ने अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' से काफी सुर्खियां बटोरीं. गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड में पायल कपाड़िया की फिल्म दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है- पहला बेस्ट डायरेक्ट और दूसरा नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज में बेस्ट मोशन पिक्चर. इसने 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीता है.

समारोह की मेजबान कॉमेडियन निक्की ग्लेसर ने इस साल के प्रतिष्ठित पुरस्कार सत्र की आधिकारिक शुरुआत की, जिसमें एंजेलिना जोली, एरियाना ग्रांडे और कोलमैन डोमिंगो समेत हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई. वहीं, रेड कार्पेट पर पायल कपाड़िया एक कस्टमाइज्ड ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने अपने बालों को मेसी बन में बांध रखे थे. फिल्म मेकर ने हॉलीवुड के सबसे बड़े मंचों में से एक पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व के साथ पोज दिया.

82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का सीधा प्रसारण CBS पर और पैरामाउंट+ पर किया गया है, जबकि भारत में यह 6 जनवरी को सुबह 6:30 बजे लायंसगेट प्ले के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

इस साल के गोल्डन ग्लोब में एंड्रयू गारफील्ड, मिशेल योह, जेनिफर कूलिज, ड्वेन जॉनसन और गैल गैडोट जैसे कई मशहूर हॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई है. गोल्डन ग्लोब फेस्टिव में एक प्री-इवेंट समारोह भी शामिल था जिसे गोल्डन गाला के नाम से जाना जाता है, जहां दो आइकोनिक अवॉर्ड दिए गए.

वियोला डेविस को इंडस्ट्री में उनके आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए सेसिल बी. डेमिले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि टेड डैनसन को टेलीविजन में उनके उल्लेखनीय करियर के लिए कैरोल बर्नेट पुरस्कार मिला. यह समारोह सितारों से भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.