नई दिल्ली : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्साह चरम पर है, पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज करने के साथ ही इस जोश को और ज्यादा बढ़ा दिया है. आतिफ ने 'जीतो बाजी खेल के' नाम से एक बिल्कुल नया टूर्नामेंट गाना गाया है. ICC ने हाल ही में इस सॉन्ग को रिलीज किया है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी संस्करण को लेकर चर्चा और बढ़ गई है.
आतिफ असलम ने गाया चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग
पाकिस्तान के मशहूर सिंगर आतिफ असलम के भारत और पाकिस्तान दोनों में ही बहुत सारे फैंस हैं. बॉलीवुड में एक प्लेबैक सिंगर के रूप में उनके काम की देश में बहुत तारीफ की जाती है. उनके कुछ सबसे पोपुलर हिट गानों में आदत (कलयुग), पहली नजर में और अल्लाह दुहाई (रेस), साथ ही दिल दियां गल्लां (टाइगर ज़िंदा है) शामिल हैं.
Title: ‘Jeeto Baazi Khel Ke’ - ICC Men’s Champions Trophy Pakistan 2025 - Official Event Song
— ICC (@ICC) February 7, 2025
Lead Singer: Atif Aslam
Producer: Abdullah Siddiqui
Written by: Adnan Dhool and Asfandyar Asad
पाकिस्तान और यूएई में होगा आयोजन
इस टूर्नामेंट के साथ 8 साल बाद खेल की वापसी होगी. गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जबकि यूएई सह-मेजबान होगा. पाकिस्तान को सभी मैचों की मेजबानी करनी थी, लेकिन भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. स्थिति के कारण समझौता हुआ और यह सहमति बनी कि यूएई भारत के सभी मुकाबलों की मेजबानी करेगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत, यदि भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है, तो वह अपने मैच दुबई में ही खेलेगा.
🚨 OFFICIAL SONG OF CHAMPIONS TROPHY 2025 🚨 pic.twitter.com/xjuzQRx4XX
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. ऑफिशियल सॉन्ग जारी होने के साथ ही इस आयोजन को लेकर उत्साह बढ़ गया है. फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे, जबकि पाकिस्तान कराची में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.