अहमदाबाद (गुजरात) : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच अब से कुछ ही देर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. उससे पहले टॉस के लिए मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आए. इस दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हुए तीन बदलाव
अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम फैंस को पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाली है. भारत ने इस मैच की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए हैं. रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. वरुण चक्रवर्ती चोटिल होने की वजर से बाहर हुए हैं.
England have won the toss and elect to bowl first in the 3rd and final ODI of the series.
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Live - https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TrVAf1FUAT
रोहित शर्मा ने इस मैच में अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम में भी एक बदलाव हुआ है. टीम से जेमी ओवरटन की छुट्टी हुई है, जबकि उनकी जगह पर जैकब बेथल के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए टॉम बैंटन को टीम में मौका दिया गया है.
रोहित ने टॉस के टाइम फील्डिंग को लेकर बोली बड़ी बात
इसके साथ ही टॉस पर रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था और बोर्ड पर रन बनाना चाहता था क्योंकि हमने पिछले दो मैचों में पहले गेंदबाजी की थी. हमारे लिए पिछले मैच में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण था. पिछले दो मैचों में फील्डरों ने खुद को अच्छी तरह से पेश किया, बहुत सारे युवा खिलाड़ी थे. हम फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं. वे अपने करियर में काफी नए हैं इसलिए हम उन पर दबाव नहीं डालना चाहते. उन्हें अपना काम करने दें और उनमें बहुत संभावनाएं हैं. हमने कुछ बदलाव किए हैं, जडेजा और शमी को आराम दिया गया है, दुर्भाग्य से वरुण की पिंडली में दर्द है. इसलिए, सुंदर, कुलदीप और अर्शदीप टीम में आए हैं'.
A look at our Playing XI for the game.
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Three changes for #TeamIndia.
Washington Sundar, Kuldeep Yadav and Arshdeep Singh come into the Playing XI.
Live - https://t.co/S88KfhG7gQ… #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/c3abEx4rPY
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद.