ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने ही घर में हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से रौंदकर जीता ट्राई सीरीज का खिताब - PAKISTAN VS NEW ZEALAND FINAL

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

Pakistan vs New Zealand Final
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 14, 2025, 10:11 PM IST

कराची: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई ट्राई सीरीज का खिताब न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर लिया है. इस त्रिकोणीय सीरीज का फाइलन मैच आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हारकर ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है.

न्यूजीलैंड ने जीता ट्राई सीरीज का खिताब
इस फाइनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा 45.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया, इसके साथ ही 28 बॉल और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

रिजवान और सलमान ने पाकिस्तान को 242 तक पहुंचाया
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बाबर आजम और फखर जमान ने की, लेकिन पाकिस्तान ने फखर (10) के रूप में अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद सऊद शकील (8) भी पवेलियन लौट गए. बाबर भी ज्यादा देर नहीं टिके और 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. पाकिस्तान 54 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. पाक के लिए सबसे ज्यादा रन रिजवान (46) और सलमान (45) बनाए. इन दोनों के अलावा तैय्यब ताहिर ने 38 और फहीम अशरफ ने 22 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की टीम 242 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरोर्के ने 4 और माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर ने दो-दो शिकार किए.

कॉनवे, मिशेल और लैथम ने खेली शानदार पारी
पाकिस्तान से मिले 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत विल यंग और डेवोन कॉनवे ने की, लेकिन यंग सिर्फ 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. डेवोन कॉनवे ने केन विलियमसन के साथ पारी की आगे बढ़ाया और स्कोर को 70 के पार पहुंचाया लेकिन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन 34 रन के निजी स्कोर पर सलमान आगा की गेंद पर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद कॉनवे भी 74 गेंदों में 5 चौकों के साथ 48 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर अबरार अहमद के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. मिशेल ने 58 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. लैथम ने 64 गेंदों में 5 चौकों के साथ 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

न्यूजीलैंड को ग्लेन फिलिप्स नाबाद 20* माइकल ब्रेसवेल नाबाद 2* ने जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 2 और शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और सलमान आगा ने 1-1 विकेट लिया.

ये खबर भी पढ़ें : बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़कर बने नंबर 1

कराची: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई ट्राई सीरीज का खिताब न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर लिया है. इस त्रिकोणीय सीरीज का फाइलन मैच आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हारकर ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है.

न्यूजीलैंड ने जीता ट्राई सीरीज का खिताब
इस फाइनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा 45.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया, इसके साथ ही 28 बॉल और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

रिजवान और सलमान ने पाकिस्तान को 242 तक पहुंचाया
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बाबर आजम और फखर जमान ने की, लेकिन पाकिस्तान ने फखर (10) के रूप में अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद सऊद शकील (8) भी पवेलियन लौट गए. बाबर भी ज्यादा देर नहीं टिके और 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. पाकिस्तान 54 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. पाक के लिए सबसे ज्यादा रन रिजवान (46) और सलमान (45) बनाए. इन दोनों के अलावा तैय्यब ताहिर ने 38 और फहीम अशरफ ने 22 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की टीम 242 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरोर्के ने 4 और माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर ने दो-दो शिकार किए.

कॉनवे, मिशेल और लैथम ने खेली शानदार पारी
पाकिस्तान से मिले 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत विल यंग और डेवोन कॉनवे ने की, लेकिन यंग सिर्फ 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. डेवोन कॉनवे ने केन विलियमसन के साथ पारी की आगे बढ़ाया और स्कोर को 70 के पार पहुंचाया लेकिन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन 34 रन के निजी स्कोर पर सलमान आगा की गेंद पर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद कॉनवे भी 74 गेंदों में 5 चौकों के साथ 48 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर अबरार अहमद के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. मिशेल ने 58 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. लैथम ने 64 गेंदों में 5 चौकों के साथ 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

न्यूजीलैंड को ग्लेन फिलिप्स नाबाद 20* माइकल ब्रेसवेल नाबाद 2* ने जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 2 और शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और सलमान आगा ने 1-1 विकेट लिया.

ये खबर भी पढ़ें : बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़कर बने नंबर 1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.