अदीस अबाबा: इथियोपिया में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई. जानमाल के नुकसान को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है. हालांकि, ज्वालामुखी विस्फोटक की सूचना दी गई है. इससे पहले भी यहां कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार को इथियोपिया में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. ईएमएससी ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में था. इससे पहले दिन में अनादोलु अजांसी ने इथियोपिया के मध्य माउंट डोफन में ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना दी.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस क्षेत्र में हाल ही में लगातार छोटे-छोटे झटके महसूस किए गए. लगातार आ रहे इन झटकों ने संभावित बड़ी आपदा को लेकर चिंता पैदा कर दी है. विशेष रूप से अवाश फेंटाले क्षेत्र में जो अदीस अबाबा से लगभग 142 मील (230 किलोमीटर) दूर है. हाल के सप्ताहों में इस क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक छोटे भूकंप आए. इससे निवासियों इसे लेकर चिंता हो रही है.
फिलहाल प्रशासन जोखिम भरे इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने के प्रयास में जुटा है ताकि हताहतों की संख्या को रोका जा सके. कहा जा रहा है कि भूकंप के झटकों का आना जारी है और ये अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं. सबसे हालिया झटके रात में अदीस अबाबा में महसूस किए गए.