हैदराबाद: साल 2025 की शुरुआत से ही तगड़ी सर्दी का कहर जारी है. आज शुक्रवार 3 जनवरी को भी देश के कई राज्य घने कोहरे से घिरे हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी कमोबेश यही हाल है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी एकदम ना के बराबर है. लोगों को आने-जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि सामने से कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. गाड़ी चलाने वाले धीरे-धीरे लाइट ऑन करके ड्राइव कर रहे हैं.
वहीं, कोहरे के चलते ट्रेनें भी काफी देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक करीब 24 ट्रेनें अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं. इसके साथ-साथ विमान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने आगे कहा कि सप्ताह के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ का असर भी ठंड को बढ़ाएगा. इस वजह से बारिश की संभावना बन रही है. बात शीतलहर की करें तो यह भी कम कहर नहीं ढा रही है.
#WATCH | Srinagar, J&K: People sit around bonfires as cold wave in the valley continues.
— ANI (@ANI) January 3, 2025
Visuals from Dal Lake. pic.twitter.com/x6htxUfbH1
पहाड़ी इलाकों की बात करें तो लगातार बर्फबारी होने से वहां का मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन इसका असर मैदानी भागों में साफ देखा जा रहा है. आईएमडी ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार 7 जनवरी तक भारी बर्फबारी के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बर्फबारी देखने को मिलेगी.
#WATCH | Uttar Pradesh | Visibility in Agra reduced to zero as a thick layer of fog descends on the city. Visuals from Taj View Point. pic.twitter.com/fhw8Q6sRko
— ANI (@ANI) January 3, 2025
उत्तर भारत के इलाकों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार में सर्दी का सितम जारी है. न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. यहां भी कोहरे ने अपना असर दिखाया है.
#WATCH | Doda, J&K | Gandoh Bhalesa area of the district experiences fresh snowfall as the temperature continues to stay below the freezing point. pic.twitter.com/cknxmaQXCi
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पढ़ें: क्या है ला नीना और यह भारत में सर्दियों को कैसे प्रभावित करता है? जानें सबकुछ