ETV Bharat / international

Joe, you're fired... राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, बाइडन की सुरक्षा मंजूरी रद्द - DONALD TRUMP REVOKES BIDEN SECURITY

ट्रंप ने जो बाइडन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा- 2021 में उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था.

DONALD TRUMP REVOKES BIDEN SECURITY
जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 10:11 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 10:19 AM IST

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने और उन्हें मिलने वाली दैनिक खुफिया ब्रीफिंग को भी बंद करने का ऐलान किया. ट्रंप का कहना है कि बाइडन ने 2021 में उनके साथ भी ऐसा ही किया था. ट्रंप ने ये घोषणा वीकेंड मनाने के लिए मार-ए-लागो पहुंचने के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "जो बाइडन को वर्गीकृत जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए, हम तुरंत जो बाइडन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर रहे हैं और उनकी दैनिक खुफिया ब्रीफिंग रोक रहे हैं."

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया (डोनाल्ड ट्रंप ट्रूथ पोस्ट)

उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने 2021 में यह मिसाल कायम की, जब उन्होंने खुफिया समुदाय (आईसी) को संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा के विवरण तक पहुंचने से रोकने का निर्देश दिया, जो कि पूर्व राष्ट्रपतियों को दिया जाने वाला शिष्टाचार है."

बाइडन की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है. उल्लेखनीय है कि अपने कार्यकाल में बाइडन ने भी ट्रंप की खुफिया ब्रीफिंग बंद कर दी थी, जिसका कारण ट्रंप द्वारा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के प्रयासों को बढ़ावा देना और 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले को भड़काना बताया गया था.

ट्रंप ने बाइडन की याददाश्त पर उठाए सवाल
अपने फैसले को सही ठहराते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि बाइडन की याददाश्त कमजोर है. उन्होंने अपने पोस्ट में पिछले साल बाइडन द्वारा वर्गीकृत दस्तावेजों को संभालने के बारे में विशेष वकील की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, "हूर रिपोर्ट से पता चला है कि बाइडन की याददाश्त खराब है और अपने शिखर पर होने के बावजूद, उन्हें संवेदनशील जानकारी देने में भरोसा नहीं किया जा सकता है."

ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पोस्ट के अंत में लिखा, "मैं हमेशा हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करूंगा - जो बाइडन, आपको निकाल दिया गया है. अमेरिका को फिर से महान बनाओ!"

यह भी पढ़ें- ट्रंप को कोर्ट से झटका: कर्मचारियों को पैसे देकर इस्तीफा दिलाने की योजना पर रोक

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने और उन्हें मिलने वाली दैनिक खुफिया ब्रीफिंग को भी बंद करने का ऐलान किया. ट्रंप का कहना है कि बाइडन ने 2021 में उनके साथ भी ऐसा ही किया था. ट्रंप ने ये घोषणा वीकेंड मनाने के लिए मार-ए-लागो पहुंचने के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "जो बाइडन को वर्गीकृत जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए, हम तुरंत जो बाइडन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर रहे हैं और उनकी दैनिक खुफिया ब्रीफिंग रोक रहे हैं."

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया (डोनाल्ड ट्रंप ट्रूथ पोस्ट)

उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने 2021 में यह मिसाल कायम की, जब उन्होंने खुफिया समुदाय (आईसी) को संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा के विवरण तक पहुंचने से रोकने का निर्देश दिया, जो कि पूर्व राष्ट्रपतियों को दिया जाने वाला शिष्टाचार है."

बाइडन की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है. उल्लेखनीय है कि अपने कार्यकाल में बाइडन ने भी ट्रंप की खुफिया ब्रीफिंग बंद कर दी थी, जिसका कारण ट्रंप द्वारा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के प्रयासों को बढ़ावा देना और 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले को भड़काना बताया गया था.

ट्रंप ने बाइडन की याददाश्त पर उठाए सवाल
अपने फैसले को सही ठहराते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि बाइडन की याददाश्त कमजोर है. उन्होंने अपने पोस्ट में पिछले साल बाइडन द्वारा वर्गीकृत दस्तावेजों को संभालने के बारे में विशेष वकील की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, "हूर रिपोर्ट से पता चला है कि बाइडन की याददाश्त खराब है और अपने शिखर पर होने के बावजूद, उन्हें संवेदनशील जानकारी देने में भरोसा नहीं किया जा सकता है."

ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पोस्ट के अंत में लिखा, "मैं हमेशा हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करूंगा - जो बाइडन, आपको निकाल दिया गया है. अमेरिका को फिर से महान बनाओ!"

यह भी पढ़ें- ट्रंप को कोर्ट से झटका: कर्मचारियों को पैसे देकर इस्तीफा दिलाने की योजना पर रोक

Last Updated : Feb 8, 2025, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.