बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित परशुरामपुरा में रविवार को एक व्यक्ति की बलि दिए जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि अगर कोई व्यक्ति किसी मानव की बलि देगा तो उसे धन की प्राप्ति होगी.
पुलिस ने बताया कि धन प्राप्ति के लालच में एक मोची की हत्या कर दी गई है. मारे गए व्यक्ति का नाम प्रभाकर है, जो जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी आनंद रेड्डी को आंध्र प्रदेश से और ज्योतिषी रामकृष्ण को मानव बलि के आरोप में गिरफ्तार किया है.
रेस्टोरेंट में रसोइया का काम करता था आरोपी
जिला पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार बंडारू ने बताया, "9 फरवरी को परशुरामपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी आनंद रेड्डी आंध्र प्रदेश के कुंदुरपी मंडल के कदारमपल्ली गांव का रहने वाला है. वह पावागढ़ के एक रेस्टोरेंट में रसोइया का काम करता था."
ज्योतिषी रामकृष्ण ने दी मानव बलि की सलाह
पुलिस के मुताबिक एक ज्योतिषी रामकृष्ण ने आनंद रेड्डी को बताया था कि अगर वह पश्चिम दिशा में जाकर नरबलि चढ़ाएगा तो उसे सोना मिलेगा. इसी सिलसिले में आनंद रेड्डी 9 फरवरी को परशुरामपुरा आया था. उसी शाम प्रभाकर की मुलाकात आनंद रेड्डी से हुई जब वह काम खत्म करके घर जा रहा था.
धारदार हथियार से हमला
एसपी ने बताया कि आनंद ने प्रभाकर को लिफ्ट देने के बहाने उसे ले जाकर एक जगह पर अपनी बाइक खड़ी कर दी और उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मार डाला. इस बीच कुछ लोगों ने आनंद को देखा तो वह अपनी बाइक छोड़कर भाग गया और छिप गया.
उन्होंने कहा, "पुलिस ने बाइक किसकी थी, इसकी जानकारी मिलने के बाद आनंद रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, ज्योतिषी रामकृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और कपड़े जब्त कर लिए गए हैं और दोनों को अदालत में पेश किया गया है."
यह भी पढ़ें- मंदिरों में घी और तेल की चोरी करता था भालू, डेढ़ साल बाद वन विभाग के हत्थे चढ़ा