नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. चुनाव रुझानों को देखकर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. आम आदमी पार्टी कार्यालय में भी चहल पहल दिख रही है लेकिन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
आलम यह है कि दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर के गेट पर ताला लटका है. किसी भी नेता की पार्टी कार्यालय पर मौजूदगी नहीं दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली पार्टी बताया गया है. हालांकि, देखने वाली बात होगी कि दिल्ली में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करती है.
शीला दीक्षित आज भी जीवित: लतिका दीक्षित
दिल्ली की दिवंगत मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित कहती हैं, "प्रचार के दौरान हमने देखा कि शीला दीक्षित आज भी हर घर में जीवित हैं. यह उनका परिवार था और उन्होंने 15 साल तक इसकी देखभाल की. हमने लोगों की समस्याएं सुनीं और हमें पता चला कि मुख्यमंत्री ने पिछले 10 सालों में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा तक नहीं किया है. सड़कों की हालत खराब है, पानी और बिजली नहीं है. अगर मध्य दिल्ली की हालत यह है, तो मैं यह सोचना भी नहीं चाहती कि बाकी दिल्ली की क्या स्थिति होगी."
#WATCH | Delhi: Late Delhi CM Sheila Dikshit's daughter, Latika Dikshit says, " during the campaign, we saw that sheila dikshit is still alive in every home... it was her family and she looked after it for 15 years... we listened to the problems of the people and we came to know… pic.twitter.com/b1kiuh3X7O
— ANI (@ANI) February 8, 2025
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "मैं कालका जी और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करती हूं. दिल्ली ने अपना फैसला सुना दिया है. नतीजे चाहे जो भी हों, हम चुनाव में उठाए गए मुद्दों के लिए लड़ते रहेंगे। अगर मैंने अपनी जिंदगी में सबसे बड़ा झूठा देखा है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने सिर्फ आरोप लगाए और भाग गए। वह नई दिल्ली में आप का पहला 'विकेट' होगा. अगर वह हार रहे हैं, तो जाहिर है कि आतिशी और मनीष सिसोदिया भी हार रहे हैं."
#WATCH | Congress candidate from Kalkaji assembly seat, Alka Lamba says, " i thank the people of kalka ji and delhi. delhi has given its verdict. no matter what the results are, we will continue to fight for the issues that we raised in elections. if i have seen the biggest liar… pic.twitter.com/FRa6WY224q
— ANI (@ANI) February 8, 2025
रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त: बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं. रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें: