हैदराबाद: आज से नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. सभी जातक चाहते हैं कि इस साल उन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसे और बैंक बैलेंस बढ़े. इसके लिए वे तमाम उपाय भी करते हैं. यह साल 2025 को अगर जोड़ा जाए तो इसका मूलांक 2+0+2+5=9 होता है, जो मंगल का मूलांक है. इस वजह से इसको मंगल का साल कहा जा रहा है.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि मंगल के प्रभाव और देवगुरु बृहस्पति की बदलती चाल के चलते यह साल काफी प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि बृहस्पति पूरे सालभर लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर डालेगा. वहीं, जातकों को करियर और महंगाई से भी दो-चार होना पड़ेगा. इसके अलावा शनि भी अपना असर दिखाएगा. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि कुछ राशियों को बड़ा आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है.. आइये विस्तार से जानते हैं.
इन राशियों के जातक होंगे मालामाल
डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक साल 2025 में वृष, कन्या, तुला और मकर राशि के जातक काफी भाग्यशाली रहेंगे. उनके लिए यह साल पैसों के लिए काफी लाभदायक है. इन लोगों की आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. पूरे सालभर धन की कमी नहीं होगी. इसके साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण कार्य भी बिना किसी बाधा के पूरे होंगे.
इन राशियों के बारे में भी जानिए
उन्होंने कहा कि मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. पूरे सालभर उन्हें उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ेगा. आय के साधन भी तलाशने होंगे. वहीं, घर का बजट भी बिगड़ेगा. इन राशियों के लोगों को साल के पहले महीने से ही संभलकर चलना होगा.
इन राशियों के लिए नॉर्मल रहेगा साल 2025
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने आगे बताया कि कर्क और कुंभ राशियों के लिए यह नया साल 2025 सामान्य रहेगा. इनके सारे काम बिना किसी व्यवधान के पूरे होते रहेंगे. इनकम भी होती रहेगी. एक बात का इन लोगों को ध्यान रखना होगा कि खर्चे ना बढ़ने पाएं. वरना स्थिति गड़बड़ा जाएगी.
करें ये उपाय
साल 2025 को बेहतर बनाने के लिए सभी जातकों को पूरे सालभर हर दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देना होगा और सुबह-शाम एक-एक बार हनुमान चालीसा का पाठ भी करना होगा. इसके साथ-साथ हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का एक दीपक भी जलाना होगा.
पढ़ें: साल 2025 की हो गई शुरुआत, जानिए आपके भविष्य के बारे में क्या कहती है लाल किताब